कंपनी इस फोन को इसी साल या अगले साल के शुरू में लांच कर सकती

पोको C50 के बाद X5 5G को भी जल्द लांच कर सकती है। ऐसा इसलिए क्योंकि इस फोन को BIS से तो पहले ही अनुमति मिल चुकी है लेकिन अब इस फोन को IMDA डेटाबेस पर भी देखा गया है। इन सबसे लगता है कि कंपनी इस फोन को इसी साल या अगले साल के शुरू में लांच कर सकती
Poco X5 5G के संभावित फीचर्स
प्रोसेसर– Poco X5 5G में क्वालकॉम 765G या स्नैपड्रैगन 778G+ प्रोसेसर हो सकता है।
डिस्प्ले – इस फोन में भी 6.67 इंच की स्क्रीन से IPS LCD डिस्प्ले मिल सकता है। फोन में 120 HZ का रिफ्रेश रेट मिल सकता है।
कैमरा – इस फोन में क्वाड कैमरा सेटअप मिल सकता है। कंपनी इस सेटअप में 64 MP का मेन बैक कैमरा, 13 MP का दूसरा अल्ट्रा वाइड कैमरा, 5 MP का तीसरा कैमरा और 2 MP का चौथा कैमरा फ़्लैश लाइट के साथ मिल सकता है। फोन में 16 MP का फ्रंट कैमरा लगा हो सकता है।
रैम – इस फोन में 6 GB की रैम और 128 GB की मेमोरी मिल सकती है।
बैटरी– इस फोन में 5,000 MAH की बैटरी लगी हो सकती है। कंपनी फोन में 67 W की फ़ास्ट चार्जिंग का फीचर दे सकती है।
नेटवर्क – यह फोन 5G नेटवर्क के साथ आएगा।
अन्य फीचर्स– पोको के इस फोन में ब्लूटूथ, वाई फाई, डुअल सिम,फिंगर प्रिंट सेंसर जैसे सभी फीचर्स के होने की उम्मीद हैं।
Poco C50 के संभावित फीचर्स
डिस्प्ले– इस फोन में 6.52 इंच का HD+ डिस्प्ले मिल सकता है।
प्रोसेसर– इस फोन में मीडिया टेक हेलीओ A22 प्रोसेसर लगा हो सकता है।
ओएस– यह फोन स्मार्टफोन 12 गो एडिशन के साथ पेश किया जा सकता है।
कैमरा– यह स्मार्टफोन डुअल कैमरा सेटअप के साथ आ सकता है। इसमें 8 MP का मेन बैक कैमरा और दूसरा डेप्थ कैमरा लगा हो सकता है। तो वहीं वीडियो कॉल के लिए फोन में 5 MP का फ्रंट कैमरा मिल सकता है।
बैटरी– इस फोन में 5000 mAh की बैटरी लगी मिल सकती है। इसके साथ ही फोन में 10W की फास्ट चार्जिंग का फीचर भी दिया जा सकता है।