Anant TV Live

नए साल से पहले सस्ते में आईफोन खरीदने का मिल रहा है मौका,ले लें 30K से ज्यादा की छूट

 | 
mobile

नए साल के मौके पर ज्यादातर लोग कुछ ना कुछ नया करना ही चाहते हैं। कोई घूमने का प्लान बनाता है तो कुछ अपने लिए नया खरीदना चाहते हैं और इन्ही में होते हैं वो लोग जो नए साल पर नया फोन खरीदना चाहते हैं। अब ये इंतजार खत्म हो गया है।

अगर आप नया फोन खरीदना चाहते हैंतो सस्ते में आईफोन खरीदने का मौका मिल रहा है। दरअसलफ्लिपकार्ट आईफोन 13का 128GBस्टोरेज वैरिएंट को सस्ते में सेल कर रहा है। वैसे तो इसकी कीमत 69,900रुपये है लेकिन ऑफर के तहत इसे 30हजार से ज्यादा की छूट में खरीदा जा सकता है।

iPhone 13 पर डिस्काउंट ऑफर

फ्लिपकार्ट पर आईफोन 13का 128GB स्टोरेज वैरिएंट काफी कम कीमत पर मिल रहा है। यहां पर आईफोन 13पर 7,901रुपये का डिस्काउंट दिया जा रहा है जिसके बाद आप आईफोन 13को 69,900रुपये नहीं बल्कि 61,999रुपये में खरीद सकते हैं। हालांकि ऑफर्स औऱ भी हैं।

iPhone 13 पर बैंक ऑफर्स

आईफोन 13पर प्राइस डिस्काउंट के अलावा बैंक ऑफर भी दिये जा रहे है। इसलिए अगर आप Flipkart Axis Bank Cardसे पमेंट करते हैं तो इसकी कीमत पर 4,000रुपये तक बचत की जा सकती है जिसके बाद फोन की कीमत 61,999रुपये नहीं बल्कि 56,999रुपये हो सकती है।

साथ ही एक्सचेंज ऑफर के तहत 17,500रुपये तक की बचत की जा सकती है। इस ऑफर का पूरा फायदा उठाने के लिए आपको एक अच्छे कंडिशन का स्मार्टफोन वापस करना होगा और अगर आप पूरे ऑफर का फायदा लेने में कामयाब हो जाते हैं तो आईफोन 13की कीमत सिर्फ 39,499रुपये हो सकती है।

Around The Web

Trending News

You May Also Like