Anant TV Live

Zomato शेयर को खरीदने की मच गई होड़, 50% गिरने के बाद अचानक 10% तक उछल गया स्टॉक

 | 
zomato

फूड डिलीवरी कंपनी जोमैटो (zomato) के शेयरों में आज जबरदस्त तेजी है। कंपनी के शेयर शुरुआती कारोबार में एनएसई पर 10% तक उछल कर 70.55 रुपये पर पहुंच गए। BSE पर कंपनी के शेयर शुरुआती डील में 72.25 रुपये तक पहुंच गए थे। इससे पहले गुरुवार को जोमैटो के शेयर 63.95 रुपये पर बंद हुए थे। कंपनी के शेयर इस साल YTD में अब तक 50.51% टूट गए हैं। हालांकि, अब निचले स्तर से रिकवर कर रहा है। पिछले पांच कारोबारी दिन में जोमैटो के शेयर 1.47% तक चढ़ गए।

शेयरों में तेजी की वजह
जोमैटो के शेयरों में तेजी के पीछे सितंबर तिमाही के नतीजें हैं। दरअसल,  जोमैटो का नुकसान सितंबर तिमाही काफी हद तक कम हुआ है। जुलाई से सितंबर के बीच कंपनी का कंसोलिडेटेड नेट लॉस सालाना आधार पर 430 करोड़ रुपये से घटकर 251 करोड़ रुपये हो गया। वहीं, कंपनी साल दर साल के आधार पर कंपनी का रेवेन्यू 62.2% बढ़कर 1,661 करोड़ रुपये हो गया। ज़ोमैटो के मैनेजिंग डायरेक्टर और सीईओ दीपिंदर गोयल ने कहा, “हमारा फूड डिलीवरी कारोबार बढ़ रहा है और लगातार प्राॅफिट की ओर बढ़ रहा है। मेरा मानना ​​​​है कि कारोबार में बहुत तेजी से बढ़ने की गुंजाइश है।'

पिछले साल आया था IPO
बता दें कि जोमैटो का आईपीओ पिछले साल आया था। Zomato के आईपीओ की शेयर बाजार में धमाकेदार एंट्री हुई थी। एनएसई पर शेयर 76 रुपये के इश्यू प्राइस के मुकाबले 116 रुपये यानी 52.63 प्रतिशत बढ़त के साथ खुला था। लेकिन बाद में जोमैटो के शेयर लगातार गिरते चले गए। इसका 52 हफ्ते का लो 40.60 रुपये और हाई 169 रुपये है। अभी ऑल टाइम हाई से यह 58 पर्सेंट कम पर ट्रेड कर रहे हैं।

Around The Web

Trending News

You May Also Like