इन एसयूवी को भारत के राजदूत नवीन श्रीवास्तव ने नेपाल के वित्त मंत्री जनार्दन शर्मा को सौंपा

भारत की ओर से नेपाल को मंगलवार को दोस्ती का तोहफा दिया गया है। भारत की ओर से नेपाल को तोहफे के तौर पर 200 SUVs दी गई हैं। इन एसयूवी का इस्तेमाल नेपाल में चुनाव के दौरान किया जाएगा। इस शानदार एसयूवी को भारत में भी काफी पसंद किया जाता है। आइए जानते हैं क्या है एसयूवी की खासियत। भारत ने नेपाल को दोस्ती की सौगात के तौर पर दी एसयूवी। वह कई मायनों में खास हैं। इन एसयूवी को नेपाल में भारतीय दूतावास में आयोजित एक कार्यक्रम में सौंपा गया।
इन एसयूवी को भारत के राजदूत नवीन श्रीवास्तव ने नेपाल के वित्त मंत्री जनार्दन शर्मा को सौंपा। भारत की ओर से कौन सी एसयूवी दी गई है। इनका उपयोग नेपाल की ओर से आगामी चुनावों के दौरान किया जाएगा। नेपाल में सुरक्षा बल 120 SUVs का इस्तेमाल करेंगे और बाकी 80 SUVs का इस्तेमाल चुनाव आयोग करेगा। भारत की ओर से अब तक 2400 से अधिक वाहन नेपाल को उपहार में दिए जा चुके हैं।
Mahindra लंबे समय से Bolero को भारतीय बाजार में बेच रही है। इस एसयूवी को पूरे देश में काफी पसंद किया जा रहा है। इसमें 1.5 लीटर का डीजल इंजन है। यह इंजन 75 bhp की पावर और 210 Nm मैक्सिमम टॉर्क जेनरेट करता है। जिसमें 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स मिलता है। एसयूवी की लंबाई 4400 मिमी, चौड़ाई 1795 मिमी और ऊंचाई 1812 मिमी होगी। इसके व्हीलबेस की लंबाई 2680mm है। सुरक्षा के लिए, SUV में डुअल एयरबैग, ABS, रिवर्स पार्किंग सेंसर, सीट बेल्ट रिमाइंडर, इंजन इम्मोबिलाइज़र, म्यूजिक सिस्टम, माइक्रो हाइब्रिड सिस्टम जैसे फीचर्स मिलते हैं।