Anant TV Live

विप्रो द्वारा अब तक किए गए वाइस प्रेसिडेंट प्रमोशन की यह सबसे बड़ी संख्या है। ये प्रमोशन उनके परफॉर्मेंस और क्षमता की पहचान है।'

 | 
sd
दिग्गज आईटी कंपनी विप्रो (Wipro) ने रिकॉर्ड संख्या में सीनियर लेवल प्रमोशंस (Promotions) की घोषणा की है। विप्रो ने वरिष्ठ अधिकारियों और अधिकारियों सहित 73 कर्मचारियों का प्रमोशन किया है। कंपनी ने अपने लीडरशिप को मजबूत करने और टैलेंट को अपने यहां बनाए रखने के लिए यह कदम उठाया है। लाइव मिंट की एक रिपोर्ट के अनुसार, कंपनी ने 12 सीनियर अधिकारियों को सीनियर वाइस प्रेसिडेंट के पद पर प्रमोट किया है। जबकि 61 अधिकारियों को वाइस प्रेसिडेंट के पद पर प्रमोट किया गया है। कंपनी ने कहा कि यह कदम सही लीडरशिप प्राप्त करने के उद्देश्य से उठाया गया है। कंपनी ने कहा कि यह उसके द्वारा अब तक किया गया सबसे अधिक प्रमोशन है।

सही लीडरशिप प्राप्त करने के लिए उठाया कदम

विप्रो ने बताया, 'जब कोई कंपनी आगे बढ़ती है और विकसित होती है, तो यह सुनिश्चित करना महत्वपूर्ण है कि हमारे पास सही नेतृत्व हो। विप्रो द्वारा अब तक किए गए वाइस प्रेसिडेंट प्रमोशन की यह सबसे बड़ी संख्या है। ये प्रमोशन उनके परफॉर्मेंस और क्षमता की पहचान है।'
 

10,000 से अधिक कर्मचारियों को किया था प्रमोट


पिछले साल जुलाई में विप्रो ने अपने कर्मचारियों को तिमाही प्रमोशन और हाइक्स देने का फैसला किया था। कुछ महीनों के बाद इस सॉफ्टवेयर सर्विस कंपनी ने 10,000 से अधिक कर्मचारियों को प्रमोट किया और सभी का वेतन बढ़ाया। लाइव मिंट ने विप्रो के सीईओ और प्रबंध निदेशक थिएरी डेलापोर्टे के हवाले से कहा, 'हमारे ग्राहकों की उभरती जरूरतों से आगे रहने के लिए कंपनी ने लगातार अपने टैलेंट में इन्वेस्ट करना जारी रखा है।' डेलापोर्टे ने कहा कि उसके 10,000 से अधिक कर्मचारियों को दूसरी तिमाही में प्रमोशन मिला।'

चार बडे़ अधिकारियों ने छोड़ दी थी कंपनी


रिपोर्ट के अनुसार, चार सीनियर एग्जिक्यूटिव्स ने पिछले साल विप्रो को छोड़ दिया था। इनमें जापान के बिजनस हेड, ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के एमडी तथा मध्य पूर्व क्षेत्र के बिजनस हेड शामिल थे। विप्रो की अमेरिका की दूसरी स्ट्रैटेजिक मार्केट यूनिट के सीईओ के रूप में काम करने वाले अंगन गुहा ने भी पिछले साल अक्टूबर में कंपनी छोड़ दी थी।

Around The Web

Trending News

You May Also Like