Anant TV Live

'Free' में VIP मोबाइल नंबर दे रही है ये टेलीकॉम कंपनी, जान लीजिए क्या है ऑफर

 | 
vodaphone

VIP या फैंसी नंबर को लेकर काफी लोगों में क्रेज रहता है। इसे लेकर लोग काफी ज्यादा पैसे भी खर्च करने के लिए तैयार रहते हैं लेकिन क्या आप जानते ही कि आप फ्री में भी VIP या फैंसी नंबर ले सकते हैं। जी हां, बिल्कुल इसके लिए आपको एक टेलीकॉम कंपनी ऑफर दे रही है।

VIP या फैंसी नंबर उन नंबर्स को कहा जाता है जिनमें किसी स्पेशल नंबर्स का कॉम्बिनेशन होता है। जैसे आपकी डेट ऑफ बर्थ हो सकती है या फिर कोई लकी नंबर भी हो सकता है। तो अगर आप भी अपने लिए फ्री में VIP या फैंसी नंबर लेना चाहते हैं इसके लिए तरीका जान लें।

दरअसल Vodafone Idea (Vi) अपने कस्टमर्स को फ्री में VIP नंबर लेने का ऑफर दे रहा है। इसके लिए ज्यादा कुछ नहीं करना है बस कुछ आसान स्टेप्स फॉलो करने होंगे।

वेबसाइट से करें अप्लाई

Vodafone Idea यूजर्स को पोस्टपेड और प्रीपेड VIP या फैंसी नंबर लेने की सुविधा दे रहा है।

•          इसके लिए आपको कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा

•          इसके बाद मेन्यू से नए कनेक्शन के सेक्शन पर जाना होगा

•          नए कनेक्शन में फैंसी नंबर कैटेगरी मिलेगा, फिर आपसे प्रीपेड या पोस्टपेड कनेक्शन के लिए पूछा जाएगा

•          यहां आप सेलेक्ट कर सकते हैं कि आपको प्रीपेड कनेक्शन चाहिए या पोस्टपेड

•          इसके बाद आपको पिन कोड के साथ अपना मोबाइल नंबर देना होगा

•          ये स्टेप फॉलो करने के बाद आप वीआईपी या फैंसी नंबर को सेलेक्ट कर सकते हैं

•          अगर आपको कोई खास नंबर पसंद है तो आप उसके भी तीन से चार डिजिट डालकर नंबर को सर्च कर सकते हैं

•          फिर ऑप्शन में से अपनी पसंद का नंबर सेलेक्ट करके आगे बढ़ जाएं

•          प्लान सेलेक्ट करने के बाद पेमेंट करने का ऑप्शन मिलेगा

•          जब पेमेंट पूरा हो जाएगा तो फैंसी नंबर आपके घर पर डिलीवर हो जाएगा 

Around The Web

Trending News

You May Also Like