Anant TV Live

एयरटेल ने लॉन्च किया ये धांसू प्लान, 89 रुपये में देख सकेंगे अमेजन प्राइम विडियो

 | 
एयरटेल ने लॉन्च किया ये धांसू प्लान, 89 रुपये में देख सकेंगे अमेजन प्राइम विडियो

मुंबई। एयरटेल (Airtel) ने एक खास प्लान लॉन्च किया है। यह प्लान 89 रुपये से शुरू होता है। एयरटेल अपना यह प्लान ऐमजॉन (Amazon) के साथ पार्टनरशिप में लाया है। यह एक्सक्लूसिव प्राइम विडियो मोबाइल एडिशन प्लान है। एयरटेल का यह प्लान, सिंगल-यूजर मोबाइल ओनली प्लान है। यह प्लान, एयरटेल यूजर्स को SD क्वॉलिटी में Amazon Prime विडियोज देखने की सहूलियत देता है।

मिल रहा 30 फीसदी का फ्री ट्रायल : 
भारत में प्राइम विडियो मोबाइल एडिशन प्लान लॉन्च के तहत बंडल्ड प्रीपेड प्लान्स पर सभी एयरटेल कस्टमर्स 30 दिन का फ्री ट्रायल हासिल कर सकते हैं। कस्टमर्स को अपने मोबाइल नंबर का इस्तेमाल करते हुए Airtel Thanks app से अमेजॉन में साइन-अप करना होगा। भारत इकलौता ऐसा देश हा, जहां यूजर्स Prime Video: Mobile Edition प्लान खरीद सकते हैं। यह ऑफर आज दोपहर 2 बजे से उपलब्ध होगा।
 
प्लान की कीमत और इसके फायदे : 

30 दिन के फ्री ट्रायल के बाद अगर एयरटेल कस्टमर्स प्लान को चालू रखना चाहें तो उन्हें 89 रुपये का रिचार्ज कराना होगा। इस प्राइम विडियो मोबाइल एडिशन प्रीपेड प्लान में यूजर्स को टोटल 6GB डेटा मिलेगा। साथ ही, 28 दिन के लिए Amazon Prime Video का एक्सेस मिलेगा। इसके अलावा, 299 रुपये वाला प्रीपेड रिचार्ज प्लान भी है, जिसमें यूजर्स को अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग के साथ हर दिन 1.5GB डेटा मिलता है। इस प्लान में अमेजॉन प्राइस विडियो का एक्सेस भी मिलता है। एयरटेल का यह प्लान 28 दिन की वैलिडिटी के साथ आता है।

इस प्लान के साथ नहीं मिलेंगे ऐमजॉन प्राइम से जुड़ी सभी सर्विस : 
एयरटेल के इस प्लान के साथ ऐमजॉन प्राइम से जुड़े और लाभ नहीं मिलेंगे। आप सिर्फ ऐमजॉन प्राइम विडियो पर मौजूद कंटेंट को ही एक्सेस कर पाएंगे। जो लोग ऐमजॉन प्राइम से जुड़े और बेनेफिट्स जैसे ऐड फ्री म्यूजिक, फ्री शिपिंग का फायदा उठाना चाहते हैं तो वे 131 रुपये का प्रीपेड प्लान खरीद सकते हैं। इसके अलावा एयरटेल के 349 रुपये के रिचार्ज प्लान पर भी ऐमजॉन प्राइम मेंबरशिप मिलती है जिसके तहत आप ऐमजॉन प्राइम के सभी फीचर्स का लाभ उठा पाएंगे। 349 रुपये के प्लान के साथ आपको अनलिमिटेड कॉलिंग और 2GB डेटा प्रतिदिन मिलता है। यह प्लान 28 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है।
 

Around The Web

Trending News

You May Also Like