Anant TV Live

Tesla के साथ अमेरिकी कंपनी Triton भी भारत में लॉन्च करेगी Electric Sedan

 | 
Tesla के साथ अमेरिकी कंपनी Triton भी भारत में लॉन्च करेगी Electric Sedan

नई दिल्ली। भारत में इस साल कई नई ऑटोमोबाइल कंपनियों की एंट्री होने वाली है, जिनमें अमेरिका और फ्रांस की कंपनी हैं। भारत में इस साल अमेरिकी इलेक्ट्रिक कार मेकर कंपनी Tesla के साथ ही एक और धांसू इलेक्ट्रिक कार मेकर कंपनी Triton भी अपनी कार लॉन्च करने वाली है। इस साल ट्रिटॉन अपनी पहली Electric Sedan N4 लॉन्च करने वाली है, जो कि लुक और फीचर्स के मामले में बेहद जबरदस्त है।
 
ट्रिटॉन की इस इलेक्ट्रिक कार में काफी पावरफुल बैटरी लगी होगी, जिसकी रेंज 500 से 700 किलोमीटर के बीच है। Titron ने भारत में एंट्री करने के साथ ही यहां विस्तार की भी योजना बनाई है और इस बाबत वह Bharat Electronics Ltd (BEL) के साथ बातचीत कर रही है।

इतनी होगी कीमत
ट्रिटॉन भारत में अपनी पहली इलेक्ट्रिक सिडैन Triton N4 EV को 35 लाख रुपये की शुरुआती कीमत के साथ लॉन्च कर सकती है। यह इलेक्ट्रिक कार Triton N4,Triton N4-S, Triton N4-R और Limited Edition Triton N4 GT जैसे वेरियंट में लॉन्च करेगी। कंपनी के मुताबिक, Limited Edition Triton N4 GT की महज 100 यूनिट भारत में बिक्री के लिए उपलब्ध होगी।
 
बैटरी रेंज
Triton N4 की बैटरी और पावर की बात करें तो इसमें 75 kWh से लेकर 100 kWh तक की बैटरी लगी होगी और यह कार सिंगल चार्ज पर 523 किलोमीटर से लेकर 693 किलोमीटर तक चल सकेगी। Triton Electric Vehicle के फाउंडर और सीईओ हिमांशु बी. पटेल ने कहा है कि वह भारत में अपनी इलेक्ट्रिक कार लॉन्च करने को लेकर काफी उत्साहित हैं।
 

Around The Web

Trending News

You May Also Like