Anant TV Live

एजुकेशनल सेक्टर का सबसे बड़ा सौदा, आकाश इंस्टीट्यूट को बायजुस ने खरीदा

 | 
एजुकेशनल सेक्टर का सबसे बड़ा सौदा, आकाश इंस्टीट्यूट को बायजुस ने खरीदा

मुम्बई। देश की सबसे बड़ी ऑनलाइन लर्निंग कंपनी बायजुस (Byju’s) ने इंजीनियरिंग, मेडिकल परीक्षाओं की तैयारी कराने वाले Aakash Institute को एक अरब डॉलर में (तक़रीबन 7315 करोड़ रुपये) में ख़रीदने का सौदा किया है. इसे एजुकेशनल सेक्टर का एक बड़ा सौदा करार दिया जा रहा है।

सूत्रों के अनुसार यह सौदा एक अरब अमेरिकी डॉलर (करीब 7315 करोड़ रुपये) का होने की संभावना है साथ ही इसे दुनिया के सबसे बड़े एजुटेक अधिग्रहण सौदों में से एक माना जा रहा है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक Byju’s अगले दो तीन महीने में इस सौदे को पूरा कर सकती है।कोरोना काल में स्कूल ना जा पाने के कारण ऑनलाइन लर्निंग की बढ़ी मांग Byju’s के लिए लाभ का सौदा रही।

कोविड-19 महामारी के बीच में Byju’s ने 12 अरब डॉलर की बाजार वैल्यू पर बड़ी राशि में निवेश हासिल किया. मौजूदा वक्त में Byju’s में फेसबुक के संस्थापक मार्क जुकरबर्ग के ‘चान जुकरबर्ग इनिशिएटिव’, टाइगर ग्लोबल मैनेजमेंट एंड बांड कैपिटल का निवेश है।
 

Around The Web

Trending News

You May Also Like