Anant TV Live

प्रत्येक वर्ष 24 जनवरी वाहन चालकों का दिवस मनाया जाएगा ।

 | 
प्रत्येक वर्ष 24 जनवरी वाहन चालकों का दिवस मनाया जाएगा ।

अभी हाल ही में हुई संयुक्त बैठक में बस एवं कार आपरेटर कोनफिडरेशन आफ़ इंडिया ( BOCI ) ; आल इण्डिया मोटर्स ट्रांसपोर्ट कांग्रेस ( AIMTC ) एवं एसोसिएशन आफ स्टेट ट्रांसपोर्ट अण्डरटेकिग (ASRTU )ने संयुक्त रूप से वाहन चालकों को सम्मानित करने का निर्णय लिया । सभी का यह मानना था कि वाहन चालक हर समय जोखिम भरे कार्य करते हुए प्रति दिन करोड़ों यात्रियों को सुरक्षित सफ़र कराते हुए अपने गंतव्य स्थान तक पहुँचाने का कार्य करते हैं और प्रदेश में लगभग 70% माल का परिवहन कर अपने देश वासियों की ज़रूरतों को पूरा करने के प्रयास कर रहे हैं। वास्तव मैं ये चालक हमारे देश की प्रगति में महत्वपूर्ण योगदान देते हैं लेकिन इन की सेवाओं को हमेशा नज़रअंदाज़ किया जाता रहा है ।

आवश्यकता है कि हम अपने इन वाहन चालक भाइयों के काम की सराहना करे । सभी संगठनों ने इस पर विचार करने के बाद यह निर्णय लिया कि वर्ष में एक दिन इनको समर्पित किया जाना चाहिये और यह निर्णय लिया की हर वर्ष प्रत्येक 24 जनवरी पूरे भारत में चालक दिवस के रूप में मनाया जाए । इस दिन सभी वाहन व्यवसाय से जुड़े लोग चालकों को सम्मानित करते हुए उन्हें प्रोत्साहित करेंगे । भारत सरकार से भी आग्रह किया गया है कि वे प्रत्येक चालक जो लोक परिवहन सेवा से जुड़ा है चाहे वह निजी क्षेत्र में कार्यरत हों अथवा राजकीय उपक्रम से, वह यात्री परिवहन से जुड़ा हो या भार वाहन से सभी के लिये रुपए पाँच लाख (5,00,000/-) का बीमा कराया जाये ।आने वाले समय में और भी अधिक सुविधाएं इन्हें उपलब्ध कराई जाएँ ।

इसी कड़ी को ध्यान में रखते हुई राजस्थान में भी सभी व्यवसायी इस दिन चालकों को अपने अपने स्तर पर सम्मानित करेंगे ।

Around The Web

Trending News

You May Also Like