Anant TV Live

सरकार ने प्याज के निर्यात पर लगा प्रतिबंध हटाया, एक जनवरी से हो सकेगा एक्सपोर्ट

 | 
सरकार ने प्याज के निर्यात पर लगा प्रतिबंध हटाया, एक जनवरी से हो सकेगा एक्सपोर्ट

नई दिल्ली। केन्द्र सरकार ने प्याज के निर्यात पर लगाए गए प्रतिबंध को हटा दिया है। अब आगामी एक जनवरी से सभी वेराइटी के प्याज एक्सपोर्ट हो सकेंगे। दरअसल, सितंबर में कीमतें बढ़ने के कारण सरकर ने निर्यात पर पाबंदी लगा दी थी, लेकिन अब प्याज की कीमतें सामान्य हो गई हैं और नया प्याज भी बाजार में आ चुका है। इसी को देखते हुए यह प्रतिबंध हटाया गया है।
 
विदेश व्यापार महानिदेशालय (DGFT) ने एक सूचना में कहा कि सभी वेराइटी के प्याज का निर्यात 1 जनवरी 2021 के प्रभाव से खोल दिया गया है। वाणिज्य मंत्रालय का विभाग DGFT आयात और निर्यात से जुड़े मामले को देखता है। गौरतलब है कि इस महीने के शुरू में सरकार ने प्याज के आयात से जुड़े नियमों में दी गई ढील की अवधि को डेढ़ महीने आगे बढ़ाकर अगले साल 31 जनवरी तक कर दिया था। आयात में इसलिए ढील दी गई थी ताकि प्याज की घरेलू आपूर्ति बढ़े और कीमत में गिरावट आए।

नई फसल आने से घट रही कीमत
देश के कुछ हिस्सों में प्याज की नई फसल आने से उन जगहों पर प्याज की कीमतों में कुछ हद तक गिरावट देखी गई है। उदाहरण के लिए गुरुवार को दिल्ली में प्याज की कीमत 40 रुपए प्रति किलोग्राम भाव के नीचे थी। अक्टूबर में प्याज का भाव 65-70 रुपए प्रति किलोग्राम चल रहा था।
 

Around The Web

Trending News

You May Also Like