Anant TV Live

बड़ी खुशखबरी! LPG सिलेंडर हुआ सस्ता, जानिए आपके शहर में क्या है नया रेट?

 | 
gas
नई दिल्ली: आज वित्त वर्ष के पहले दिन ही लोगों को बड़ी खुशखबरी मिली है। लोगों को एलपीजी की कीमतों में राहत मिली है। एलपीजी सिलेंडर के दाम 92 रुपये तक कम हो गए हैं। आज से ही नए रेट अपडेट हो गए हैं। हालांकि एलपीजी के दामों में यह राहत केवल कमर्शियल सिलेंडर के उपभोक्ताओं को ही मिली है। 14.2 किलो वाले घरेलू एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ है। यानी घरेलू एलपीजी गैस ग्राहकों के लिए कीमत में कोई संशोधन नहीं किया गया है। 14.2 किलो के गैस सिलेंडर के रेट पिछले महीने की तरह ही हैं। गौरतलब है कि सरकार ने मार्च में कॉमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमतों में 350 रुपये की बढ़ोतरी की थी। वहीं अब शनिवार को 92 रुपये की कटौती की गई है।

मार्च में लगा था झटका
पिछले महीने यानी मार्च माह में लोगों को गैस की कीमतों से झटका लगा था। मार्च में कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमतें 350 रुपये से ज्यादा बढ़ गई थीं। वहीं घरेलू एलपीजी सिलेंडर के रेट 8 महीने बाद 50 रुपये बढ़ाए गए थे। बता दें कि घरेलू एलपीजी सिलेंडरों के विपरीत, कॉमर्शियल गैस की दरों में उतार-चढ़ाव होता रहता है। 1 अप्रैल 2022 को दिल्ली में 19 किलो का कॉमर्शियल गैस सिलेंडर 2,253 रुपये में मिल रहा था और आज से कीमतें कम होकर 2,028 रुपये हो गई हैं। दिल्ली में कॉमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम में पिछले एक साल में सिर्फ 225 रुपये की कमी की गई है।

जानिए आपके शहर में क्या है नया रेट


एलपीजी सिलेंडरों की नई कीमतों की बात करें तो दिल्ली में ₹2028, कोलकाता ₹2132, मुंबई ₹1980, चेन्नई में ₹2192.50 हो गई है। कमर्शियल एलपीजी सिलेंडरों की कीमतों में कटौती से लोगों को काफी राहत मिली है।
 

लगातार घट रही सब्सिडी

पिछले चार वर्षों में सरकार द्वारा दी गई एलपीजी पर सब्सिडी के आंकड़ों से पता चलता है कि यह 2018-19 में 37,209 करोड़ रुपये थी। 2019-20 में यह घटकर 24,172 करोड़ रुपये, 2020-21 में 11,896 करोड़ रुपये और 2021-22 में 1,811 करोड़ रुपये रह गयी है।
 

एटीएफ के भी कम हुए दाम

अब आने वाले समय में हवाई जहाज के टिकटों (Air Ticket) के दाम में कटौती होने के आसार हैं। एटीएफ के दाम (ATF Price) में कमी होने लगी है। 1 मार्च 2023 को दिल्ली में एविएशन टर्बाइन फ्यूल (एटीएफ) की कीमत 4,606 रुपये प्रति किलोलीटर या 4.09 प्रतिशत घटकर 107,750.27 रुपये प्रति किलोलीटर हो गई थीं। वहीं आज यानी एक अप्रैल 2023 को भी एटीएफ के दाम कम हुए हैं। दिल्ली में एटीएफ की कीमतें अब 98,349.59 रुपये, कोलकाता में 1,05,228.98 रुपये, मुंबई में 91,953.85 रुपये और चेन्नई में 1,02,491.87 रुपये हो गई हैं।

Around The Web

Trending News

You May Also Like