Anant TV Live

टॉप 10 अमीरों की सूची में सुधार के साथ 11वें स्थान पर पहुंचे मुकेश अंबानी

 | 
टॉप 10 अमीरों की सूची में सुधार के साथ 11वें स्थान पर पहुंचे मुकेश अंबानी

नई दिल्ली। देश की सबसे मूल्यवान कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries) के चेयरमैन मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) दुनिया के टॉप अमीरों की सूची में एक स्थान के सुधार के साथ 11वें स्थान पर पहुंच गए हैं। Bloomberg Billionaires Index में मुकेश अंबानी 81.2 अरब डॉलर की नेटवर्थ के साथ 11वें स्थान पर हैं। रिलायंस के शेयरों में हाल में आई तेजी के कारण मुकेश अंबानी इस सूची में एक स्थान ऊपर चढ़े हैं। इस साल उनकी नेटवर्थ में 4.64 अरब डॉलर का इजाफा हुआ है।
 
रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries) के शेयरों में गुरुवार को लगातार चौथे दिन तेजी रही। बीएसई पर सुबह के कारोबार में कंपनी का शेयर 3 फीसदी तेजी के साथ 2110 रुपये पर पहुंच गया जो इसका दो महीने का उच्चतम स्तर है। यह स्टॉक 23 अक्टूबर 2020 के बाद अपने उच्चतम स्तर पर ट्रेड कर रहा था। शेयर 2.09 फीसदी की तेजी के साथ 2097.85 रुपये पर बंद हुआ। रिलायंस का शेयर 16 सितंबर 2020 को 2369 रुपये के रेकॉर्ड स्तर पर पहुंचा था। इसके साथ ही अंबानी की नेटवर्थ 90 अरब डॉलर पहुंच गई थी और वह दुनिया के अमीरों की सूची में चौथे स्थान पर आ गए थे। लेकिन इसके बाद रिलायंस के शेयरों में गिरावट से वह टॉप टेन से बाहर हो गए।

Bloomberg Billionaires Index के मुताबिक दुनिया की सबसे वैल्यूएबल ऑटो कंपनी टेस्ला (Tesla) और स्पेसएक्स (SpaceX) के सीईओ एलन मस्क (Elon Musk) 201 अरब डॉलर की नेटवर्थ के साथ अमीरों की सूची में पहले स्थान पर हैं। इस साल उनकी नेटवर्थ 31.6 अरब डॉलर बढ़ी है। वह इस सूची में एकमात्र शख्स हैं जिसकी नेटवर्थ 200 अरब डॉलर से अधिक है।

ऐमजॉन के सीईओ जेफ बेजोस (193 अरब डॉलर) दूसरे, माइक्रोसॉफ्ट के को-फाउंडर बिल गेट्स (134 अरब डॉलर) तीसरे नंबर पर हैं। फ्रांसीसी बिजनसमैन और दुनिया की सबसे बड़ी लग्जरी गुड्स कंपनी LVMH Moët Hennessy के चेयरमैन ऑफ चीफ एग्जीक्यूटिव बर्नार्ड आरनॉल्ट (112 अरब डॉलर) इस लिस्ट में चौथे स्थान पर हैं।
 

Around The Web

Trending News

You May Also Like