Anant TV Live

टाटा समूह बिसलेरी इंटरनेशनल प्राइवेट लिमिटेड में मेजॉरिटी शेयर हासिल करने के लिए इस डील को करना चाहती है।

 | 
as

टाटा समूह बिसलेरी इंटरनेशनल प्राइवेट लिमिटेड में मेजॉरिटी शेयर हासिल करने के लिए इस डील को करना चाहती है। अब इस डील को लेकर जानकारी रखने वाले सूत्रों से खबर आ रही है कि डील की वैल्यूएशन को लेकर बात अटक गई है। ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के मुताबिक बिसलेरी और टाटा के बीच बातचीत खासी अग्रिम स्थिकि में पहुंच गई थी । दोनों ही कंपनियां ट्रांजैक्शन के स्ट्रक्चर को अंतिम रूप देने के लिए काम कर रहे थे, लेकिन अब ये डील अटकती दिख रही है। दरअसल बिसलेरी के ऑनर्स इस डील के जरिए 1 अरब डॉलर हासिल करना चाहते हैं, लेकिन टाटा की ओर से मिल रही वैल्यूएशन से वो खुश नहीं है। बातचीत एडवांस स्टेज में पहुंचने के बाद अटक गई है।

बिसलेरी के मालिक रमेश चौहान इस डील से 1 अरब डॉलर जुटाना चाह रहे हैं, लेकिन अब बात बनती नहीं दिख रही है। हालांकि सूत्रों का कहना है कि टाटा और बिसलेरी के बीच फिर से नए सिरे से बातचीत शुरू हो सकती है। वहीं इसके लिए दूसरे संभावित दावेदार भी सामने आ सकते हैं। अगर ये डील हो जाती तो बोतलबंद पानी के कारोबार में टाटा की पकड़ और मजबूत हो जाती। टाटा का बोतलबंद पानी के ब्रांड्स में पोर्टफोलियो और स्ट्रॉग हो जाता है। आपको बता दें कि टाटा के पास पहले से हिमायलन नेचुरल मिनिरल वाटर और टाटा वाटर प्लस जैसे ब्रांड्स हैं।

रमेश चौहान बेचना चाहते थे कंपनी

गौरतलब है कि सबसे पहले सिंतबर 2022 में ख़बर आई थी कि बिसलेरी बिकने जा रही है। नवंबर के आसपास खबर आई कि टाटा समूह, बिसलेरी इंटरनेशनल में हिस्सेदारी खरीदने जा रही है। खबर आई कि 7000 करोड़ रुपये में यह डील हो रही है। बिसलेरी की कमान टाटा की टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट्स लिमिटेड (Tata Consumer Products Limited) को मिल जाएगी। रमेश चौहान ने कहा था कि उनकी बेटी जयंती चौहान इस कारोबार में खासी रुचि नहीं रखती है, इसलिए वो इस कंपनी को बेचना चाहते हैं।

Around The Web

Trending News

You May Also Like