Anant TV Live

पेट्रोल-डीजल के दामों में लगातार छठवें दिन भी कोई बदलाव नहीं

 | 
पेट्रोल-डीजल के दामों में लगातार छठवें दिन भी कोई बदलाव नहीं

नई दिल्ली। तेल विपणन कंपनियों ने बुधवार को लगातार छठवें दिन पेट्रोल और डीजल के दाम में कोई घटबढ़ नहीं की। सात जनवरी को देश के चारों बड़े महानगरों में पेट्रोल के दाम चार अक्टूबर 2018 के बाद रिकार्ड स्तर पर रहे थे। सात जनवरी को दिल्ली में पेट्रोल की कीमत रिकार्ड 84.20 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गई। 

इससे पहले 4 अक्टूबर 2018 को राजधानी में पेट्रोल के दाम 84 रुपये प्रति लीटर के रिकार्ड स्तर पर रहे थे। सात जनवरी को डीजल की कीमत में 26 से 29 पैसे तक और पेट्रोल के दाम 21 पैसे से 24 पैसे की तेजी आई थी। इससे पहले छह जनवरी को दोनों ईंधनों की कीमतों में 29 दिन की स्थिरता के बाद तेजी आई थी। छह और सात जनवरी को दो दिनों में पेट्रोल और डीजल में क्रमशः 49 और 51 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी हुई।

आज यानि 13 जनवरी को दिल्ली में पेट्रोल का दाम आज 84.20 रुपये प्रति लीटर है। डीजल 74.38 रुपये में बिक रहा है। सभी तेल कंपनियों के पेट्रोल पंपों पर कीमतें समान हैं। वाणिज्यिक नगरी मुंबई में पेट्रोल का दाम 91 रुपये प्रति लीटर के पार निकल गया और यहां रिकार्ड भाव से मात्र 27 पैसे नीचे है। मुंबई में आज पेट्रोल 91.07 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गया है जो चार अक्टूबर 2018 के रिकार्ड भाव 91.34 रुपये से मात्र 27 पैसे कम है।

तेल कंपनियों ने 29 दिन तक कीमतें स्थिर रहने के बाद दोनों ईंधन के दामों में 06 और 07 जनवरी को बढ़ोत्तरी की थी और इसके बाद पांच दिन कीमतें स्थिर थी। छह और सात जनवरी को पेट्रोल के भाव में कुल 49 पैसे प्रति जबकि डीजल 51 पैसे महंगा हुआ था।


आज देश के चार बड़े महानगरों में पेट्रोल -डीजल के दाम इस प्रकार रहे-

दिल्ली - पेट्रोल - 84.20,   डीजल - 74.38, 
मुंबई - पेट्रोल - 90.83,  डीजल - 81.07
चेन्नई -  पेट्रोल - 86.96,  डीजल - 79.72, 
कोलकाता - पेट्रोल - 85.68,  डीजल - 77.97
 

Around The Web

Trending News

You May Also Like