Anant TV Live

ओला, एथर, बजाज सब पीछे रह गए, साल के पहले हफ्ते में इस EV कंपनी ने मारी बाजी

 | 
ओला, एथर, बजाज सब पीछे रह गए, साल के पहले हफ्ते में इस EV कंपनी ने मारी बाजी ओला, एथर, बजाज सब पीछे रह गए, साल के पहले हफ्ते में इस EV कंपनी ने मारी बाजी

सरकार और कंपनी दोनों ही इलेक्ट्रिक मोबिलिटी पर लगातार फोकस कर रही हैं। बाजार में कई ऑटो मैन्युफैक्चरिंग कंपनियां हैं, जो इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर कैटेगरी में हैं और अच्छा प्रदर्शन कर रही हैं। देश में इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर क्रांति की शुरुआत OLA Electric ने की थी और काफी लंबे समय तक Ola Electric ने इस सेगमेंट का नेतृत्व किया है। Ola Electric का मार्केट शेयर काफी ऊंचा था लेकिन उसके बाद कंपनी का मार्केट शेयर गिरता चला गया। सर्विस को लेकर उपभोक्ताओं की लगातार शिकायतों के बाद Ola Electric की बिक्री में गिरावट आई और इसका फायदा बाजार में मौजूद दूसरी EV कंपनियों को मिला। इस साल के पहले हफ्ते में किस EV कंपनी ने कितनी यूनिट बेचीं, इसका डेटा Vahan पोर्टल पर आ गया है। पोर्टल के मुताबिक, इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर की बिक्री के मामले में TVS Motors नंबर-1 रही है। इसके बाद बजाज ऑटो, एथर एनर्जी और फिर Ola Electric का नंबर आता है।

VAHAN पोर्टल का डेटा

साल 2025 के पहले हफ्ते में देश के इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर मार्केट में जबरदस्त बदलाव देखने को मिला है। TVS Motors ने इस कैटेगरी में बढ़त हासिल करते हुए पहला स्थान हासिल किया है। कंपनी ने साल के पहले हफ्ते में ही 6144 यूनिट्स की बिक्री की है। इतनी यूनिट्स बेचने के बाद यह कंपनी बिक्री के मामले में नंबर-1 बन गई है और कंपनी का मार्केट शेयर 30 फीसदी हो गया है। इसके बाद दूसरे नंबर पर बजाज ऑटो ने अपनी जगह बनाई है और कंपनी ने 4,659 यूनिट्स बेची हैं। लेकिन एथर एनर्जी ने शानदार प्रदर्शन करते हुए मार्केट लीडर ओला इलेक्ट्रिक को पछाड़कर तीसरा स्थान हासिल किया है।

ओला को पछाड़ा एथर ने 

कंपनी ने बताया कि पोर्टफोलियो बढ़ाने का फायदा इस बिक्री में मिला है और फैमिली स्कूटर एथर रिज्टा की बिक्री अच्छी रही है। एथर एनर्जी की बिक्री की बात करें तो यह 3,267 यूनिट्स रही और एथर की सीधी प्रतिस्पर्धा ओला इलेक्ट्रिक की, कंपनी ने इस दौरान 3,144 यूनिट्स बेची हैं। साल के पहले हफ्ते में बिक्री के मामले में ओला इलेक्ट्रिक चौथे नंबर पर आ गई है।

Around The Web

Trending News

You May Also Like