Anant TV Live

अखिल भारतीय तीर्थ पुरोहितों ने PM मोदी को लिखा पत्र, मंदिरों से संबंधित की ये मांग

 | 
modi

 अखिल भारतीय तीर्थ पुरोहित महासभा ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को पत्र भेजकर तीर्थ पुरोहितों को देश के मन्दिरों एवं तीर्थों की व्यवस्था समिति में प्रोटोकोल के अनुसार शामिल करने की मांग की है। अखिल भारतीय तीर्थ पुरोहित महासभा की युवा इकाई के राष्ट्रीय अध्यक्ष उज्जैन निवासी अमर डिब्बेवालों की उपस्थिति महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष महेश पाठक ने पत्रकारों को मोदी को भेजा पत्र जारी किया ।

पत्र में उन्होंने कहा है कि सांस्कृतिक और पौराणिक महत्व के स्थानों पर स्माटर् सिटी आदि के नामों से सरकार 12 शहरों में विकास कार्य करा रही है । ये सभी शहर धार्मिक एवं पौराणिकता लिए हुए हैं। इनमें किये गए कार्य इस प्रकार के हों कि वे उस स्थान की धार्मिकता एवं पौराणिकता का प्रतिबिम्ब बने। यह तभी संभव है जब कि इसकी अधिकारिक समिति में ऐसे व्यक्ति भी जुड़े जिन्हें उस स्थान की पौराणिकता का पूरा ज्ञान हो। चूंकि अखिल भारतीय तीर्थ पुरोहित महासभा देश की एक मात्र पुरानी सस्था है जो तीर्थो एवं धार्मिकता से जुड़ी है इसलिए इस प्रकार की व्यवस्था हो कि वहां की अधिकारिक समिति में सभा का भी प्रतिनिधित्व होे।

प्रधानमंत्री को भेजे पत्र में यह भी कहा गया है कि वर्तमान में तीर्थ पुरोहित समाज शासन प्रशासन से पीड़ित है साथ ही धर्म संस्कृति से जुड़े विभागों में तीर्थ पुरोहितों का प्रतिनिधित्व न होने से वहां का विकास उस भावना के अनुकूल नहीं हो पा रहा है जिसके अनुरूप उस तीर्थ की पहचान है। इसके विकल्प के रूप में तीर्थ पुरोहित समाज यह चाहता है कि शासकीय सहयोग संवैधानिक द्दष्टि से प्राप्त हो जिससे आपस में सामंजस्य हो लेकिन वर्तमान में जिस प्रकार से केदारनाथ, बद्रीनाथ समेत चार धामों में तीर्थ पुरोहितों का तिरस्कार किया जा रहा है। उन्हें अपने स्थान से पदच्युत किया जा रहा है यह उचित नहीं है।

Around The Web

Trending News

You May Also Like