Anant TV Live

लाइट मेट्रो रेल परियोजना को केंद्रीय मंत्री पुरी ने दी सहमति

 | 
लाइट मेट्रो रेल परियोजना को केंद्रीय मंत्री पुरी ने दी सहमति

नई दिल्ली। छत्तीसगढ़ राज्य के नगरीय प्रशासन एवं श्रम मंत्री डॉ. शिवकुमार डहरिया ने आज नई दिल्ली में केंद्रीय आवासीय एवं शहरी विकास मंत्री हरदीप सिंह पुरी से मुलाकात की। इस दौरान मंत्री डॉ. डहरिया ने केंद्रीय मंत्री पुरी को छत्तीसगढ़ में किए जा रहे विकास कार्यों की विस्तार से जानकारी दी और समय के साथ प्रदूषण के खतरे और यातायात के दबाव को कम करने के लिए लाइट मेट्रो रेल परियोजना के संबंध में चर्चा की। केंद्रीय मंत्री पुरी ने लाइट मेट्रो रेल परियोजना पर सहमति जताते हुए प्रोजेक्ट तैयार करने के लिए हरी झंडी दी। मंत्री डॉ. डहरिया ने छत्तीसगढ़ से जुड़े अन्य कई योजनाओं और कार्यों को लेकर केंद्रीय मंत्री से चर्चा की है। इस पर केंद्रीय मंत्री ने नवीन सिटी बसों के लिए केंद्रीय सहायता उपलब्ध कराने सहित कई मांगों को पूरा करने का उन्हें आश्वासन दिया है।

नगरीय प्रशासन द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार नई दिल्ली में आवासीय और शहरी कार्य मंत्री पुरी एवं सचिव से नगरीय प्रशासन मंत्री डॉ. डहरिया की मुलाकात नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग सहित छत्तीसगढ़ के लिए सौगातों से भरा रहा। निर्माण भवन में मुलाकात के दौरान मंत्री डॉ. डहरिया ने शहरी छत्तीसगढ़ में हो रहे अभिनव प्रयासों और योजनाओं की जानकारी केंद्रीय मंत्री को विस्तार से दी। इस चर्चा और बातचीत के उपरांत केंद्रीय आवास और शहरी कार्य मंत्री द्वारा छत्तीसगढ़ की तारीफ करते हुए केंद्र सरकार का पूर्ण सहयोग देने का आश्वासन दिया गया। इस मुलाकात में केंद्रीय बजट में घोषित एसबीएम 2.0 योजना के अंतर्गत गोबर से उपयोगी उत्पाद बनाने तथा बायो मेथानाइजेशन प्लांट एवं अन्य ओटोमेशन सपोर्ट के लिए लेगेसी वेस्ट के वैज्ञानिक रीति से निष्पादन हेतु ग्रे वाटर के उपचार के लिए निकायों में रिफॉर्म्स के प्रभावी क्रियान्वयन को विशेष आर्थिक एवं तकनीकी सहायता तथा प्रधानमंत्री आवास योजना में छत्तीसगढ़ की परिस्थितियों के अनुसार केंद्रीय फंड के युक्तियुक्तकरण के साथ केंद्रीय सहायता उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया गया है।

Around The Web

Trending News

You May Also Like