Anant TV Live

खाद्य विभाग की कार्यवाही, मसाला व बेकरी पर मिलावटी खाद्य सामग्री

 | 
खाद्य विभाग की कार्यवाही, मसाला व बेकरी पर मिलावटी खाद्य सामग्री

ऽ खाद्य सुरक्षा अधिकारियों के द्वारा मसाला स्टोर पर मिर्ची, मसाला, धनिया, हल्दी व बेकरी पर बिस्किट, टोस, पेटिस के नमूनो के लिये गये सेम्पल।

  ऽ अवमानक खाद्य पदार्थो बेचने वालो के विरूद्ध लगातार कार्यवाही जारी ।

 दिनांक 22/02/2021 लगातार मिलावटी मसाला और बेकरी पर खाद्य सामग्री मिलावटी होने की लगातार सूचना प्राप्त हो रही थी। जिस पर से थाना क्राइम ब्रांच और खाद्य विभाग की टीम द्वारा इतवारा स्थित सांइ दया मसाला स्टोर, श्री राम ग्राइन्डर इतवारा व न्यू भोपाल बेकरी की दुकानों पर मिलावटी खाद्य सामग्री होने की आशंका से पृथक-पृथक सेम्पलिंग नमूने की कार्यवाही की गई। 

उक्त लिये गये सेम्पल खाद्य सुरक्षा अधिकारी श्री भोजराज सिंह धाकड व श्रीमति अर्चना प्रभाकर, रती शुक्ला, साधना सक्सेना द्वारा थाना क्राइम ब्रांच के अधिकारियों की मौजूदगी में लिये गये थे। खाद्य सुरक्षा अधिकारियों के द्वारा पृथक-पृथक दुकान से 12 सेम्पल नमूने लिये गये है। जिसकी जॉच हेतु राज्य खाद्य परीक्षण प्रयोगशाला जॉच हेतु भेजा जा रहा है। जॉच रिपोर्ट में लिये गये सेम्पल नमूने अवमानक और मिथ्याछाप पाये जाने पर दुकान संचालकों के विरूद्ध अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जायेगी । 

दुकान संचालकों की जानकारी :- 1. साई दया स्टोर इतवाराः- संचालक महेन्द्र पिता नानक राम उम्र 40 वर्ष निवासी - रामेश्वरम कॉलोनी बागमुगलिया भोपाल (धनिया, मिर्ची, हल्दी, मसाला के लिये गये सेम्पल)

 2. श्री राम ग्राइन्डर इतवाराः- संचालक अनिल ललवानी पिता रामचन्द्र ललवानी उम्र 51 वर्ष निवासी- एम40 शापिंग सेन्टर के पास टीलाजमालपुरा भोपाल (धनिया, मिर्ची, हल्दी, मसाला के लिये गये सेम्पल)

 3. मसाला स्टोर :- संचालक मोहम्मद शादमियां उम्र 30 वर्ष निवासी - छावनी मंगलवारा भोपाल(धनिया, मिर्ची, हल्दी, मसाला के लिये गये सेम्पल)

 4. न्यू भोपाल बेकरी इतवारा :- यासिर पिता जाहिद उम्र 28 वर्ष निवासी - बृजिशिया मस्जिद के पास इतवारा भोपाल (पेटिस, बिस्किट, टोस के लिये गये सेम्पल)।

Around The Web

Trending News

You May Also Like