Anant TV Live

झिंझरकांड में आरोपी बने पुलिस आरक्षक की भेरूगढ़ जेल में मौत, आयोग ने लिया संज्ञान

 | 
झिंझरकांड में आरोपी बने पुलिस आरक्षक की भेरूगढ़ जेल में मौत, आयोग ने लिया संज्ञान

उज्‍जैन। मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग के माननीय अध्यक्ष न्यायमूर्ति श्री नरेन्द्र कुमार जैन द्वारा उज्जैन के भैरूगढ़ जेल में एक आरोपी की संदिग्ध मौत हो जाने के मामले में संज्ञान लिया गया है। इस मामले में उन्होंने केन्द्रीय जेल अधीक्षक, भेरूगढ़, जिला उज्जैन से मामले से जुडे़ पूरे दस्तावेजों के साथ विस्तृत प्रतिवेदन मांगा है।
उल्लेखनीय है कि झिंझरकांड के आरोपी पुलिसकर्मी सुदेश खोडे़ की बीते बुधवार (6 जनवरी) की देर रात संदिग्ध मौत हो गई। उसे भेरूगढ़ जेल से अस्पताल में लाया गया था, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। हालांकि दावा किया जा रहा है कि खोडे़ को बुधवार की रात में हार्ट अटैक आया था। लेकिन पीएम के बाद मौत की वजह साफ हो पाएगी। बीते 26 नवंबर को वह नाटकीय घटनाक्रम के चलते थाने में पेश हुआ था, जहां से उसे जेल भेज दिया गया था। वहां जेल में किसी चर्चित केस के आरोपी की यह दूसरी मौत है। इसके पहले दुर्लभ कश्यप हत्याकांड से जुडे आरोपी की संदिग्ध मौत हो चुकी है। बीते 14 अक्टूबर को झिंझरकांड हुआ था। इसमेें 14 लोगों की मौत हुई थी। मामले में उज्जैन के खाराकुआं थाने के पुलिसकर्मी सुदेश खोडे़ समेत 18 लोगों को आरोपी बनाया गया था। खोड़े को नौकरी से बर्खास्त भी किया गया था। झिंझरकांड की पुलिस 1571 पन्नों की चार्जशीट भी कोर्ट में पेश कर चुकी है। खोड़े की संदिग्ध मौत पर उसके परिजनों द्वारा शंका जताई गई है। 

आयोग के हस्तक्षेप पर दो छात्रों के शाला अभिलेखों में पिता का नाम संशोधित किया गया

मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग के हस्तक्षेप पर सतना जिले के दो स्कूली छात्रों के शाला अभिलेखों में उनके पिता का नाम संशोधित कर दिया गया है। जिला शिक्षा अधिकारी, सतना ने आयोग को इस आशय का प्रतिवेदन भेजा है। मामला वर्ष 2020 का है। आयोग में दर्ज प्रकरण क्र. 2057/सतना/2020 के अनुसार बाल्मीक मोहल्ला, सिंधी कैंप, तहसील रघुराजनगर, जिला सतना निवासी आवेदक मो0 सफी अहमद अंसारी ने आयोग को आवेदन भेजकर मांग की थी कि शासकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय कोलगवां में शिक्षारत उसके दो पुत्रों मो0 रहीस और मो0 अनीस के शाला अभिलेखो में पिता का नाम मो0 सफीक लिखा हुआ है, जबकि सही नाम मो0 शफी अहमद अंसारी है। अतः उनके पुत्रों के अभिलेखों में पिता के नाम सुधार करा दिया जाये। आयोग द्वारा मामले में जिला शिक्षा अधिकारी सतना से रिपोर्ट मांगी गई। जिला शिक्षा अधिकारी ने आयोग को बताया है कि छात्र मो0 रहीस अंसारी और मो0 अनीस अंसारी के पिता का नाम शाला अभिलेखों में संशोधित कर दर्ज कर लिया गया है। मामले का अंतिम निराकरण हो जाने के पश्चात् यह प्रकरण आयोग में नस्तीबद्व कर दिया गया है।

Around The Web

Trending News

You May Also Like