Anant TV Live

अंकिता लोखंडे ने कास्टिंग काउच का दर्दनाक अनुभव साझा किया, कहा गया प्रोड्यूसर संग सोना होगा

मुंबई फिल्म इंडस्ट्री की चमक-दमक के पीछे अक्सर एक स्याह सच्चाई छुपी होती है. कई एक्ट्रेस ने समय समय पर इस तरह की सच्चाई पर अपनी बात खुलकर रखी है.…
 | 

अंकिता लोखंडे ने कास्टिंग काउच का दर्दनाक अनुभव साझा किया, कहा गया प्रोड्यूसर संग सोना होगा

मुंबई

 फिल्म इंडस्ट्री की चमक-दमक के पीछे अक्सर एक स्याह सच्चाई छुपी होती है. कई एक्ट्रेस ने समय समय पर इस तरह की सच्चाई पर अपनी बात खुलकर रखी है. खुद जानी मानी एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे ने भी अपने साथ हुआ एक दर्दनाक अनुभव साझा किया था, जो न सिर्फ चौंकाने वाले थे बल्कि फिल्म इंडस्ट्री के एक काले सच पर भी रोशनी डालता है.

अंकिता भले ही फिल्मी दुनिया में कदम रख चुकी हैं, लेकिन अभी भी वह अपनी जड़े नहीं जमा पाई हैं. कास्टिंग काउच को लेकर अपना एक्सपीरियंस शेयर करने वाली एक्ट्रेस ने कहना है कि एक बार एक प्रोड्यूसर ने उन्हें काम देने के बदले में उनका जिस्म मांगा था. जब उन्होंने अपने करियर की शुरुआत कर रही महज 19-20 साल की थीं. एक्ट्रेस ने कहा कि उनका सामना एक ऐसे प्रोड्यूसर से हुआ था जो उनके साथ सोना चाहता था.

19 की उम्र में हुई थी कास्टिंग काउच का शिका
अकिंता लोखंडे जब अपने करियर की शुरुआत कर रही थीं, उस वक्त महज 19-20 साल की थीं. अपने एक पुराने इंटरव्यू में उन्होंने अपने साथ हुए एक बुरे एक्सापीरियंस का खुलासा करते हुए कहा था, ‘मैं बहुत स्मार्ट थी. मुझे ऑडिशन के लिए बुलाया और मैं उस वक्त कमरे में अकेली थी. उम्र मेरी जब 19-20 साल रही होगी. उस दौरान मुझसे पूछा कि आपका प्रोड्यूसर किस तरह का कॉम्प्रोमाइज करवाना चाहता है. क्या मुझे किसी पार्टी या फिर डिनर में साथ जाना होगा.’

काम के बदले की गई साथ सोने की डिमांड
अंकिता लोखंडे ने अपनी बात रखते हुए आगे बताया, ‘मैंने कहा कि मुझे लगता है कि आपका प्रोड्यूसर किसी लड़की के साथ सोना चाहता है. क्योंकि वह डायरेक्ट मुझे बोल नहीं पा रहे थे. लेकिन मैं समझ गई. मैंने कहा कि वो किसी टैलेंटेड लड़की के साथ काम नहीं करना चाहता. फिर वो मुझसे माफी मांगने लगे और कहा कि मैं कोशिश करूंगा कि आपको इस फिल्म में मौका मिले. मैंने उसी वक्त उन्हीं क्लीयर किया कि जो आप चाहते हैं मैं उसमें इंटरेस्टेड नहीं हूं और ये कहकर मैं वहां से चली आई.’

पहचान बनाने के बाद भी हुईं शिकार
इसी इंटरव्यू में अंकिता ने इस बात का खुलास किया कि जब वह फिल्मों में काम करने के ट्राई कर रही थीं. उस वक्त वह टेलीविजन में अपनी पहचाना बना चुकी थीं. लेकिन तब भी उन्हें इस तरह की कास्टिंग काउच का शिकार होना पड़ा था. उन्होंने कहा कि मैं किसी का नाम तो नहीं लेना चाहती. लेकिन कोई छोटे स्टार नहीं बल्कि बड़े एक्टर हैं. मुझे अजीब सी लगा सुनकर और मैं वापस आ गई.वहां गिन एंड टेक वाली चीज थी, मुझे लगा कि अब मेरा यहां काम नहीं बनेगा.

बता दें कि अंकिता ने कंगना की फिल्म मणिकर्णिका में भी सपोर्टिंग रोल प्ले किया था. इसके अलावा वह रणदीप हुड्डा के साथ फिल्म ‘स्वातंत्र्यवीर सावरकर’ में भी नजर आई थीं. लेकिन उनकी ये फिल्म फ्लॉप साबित हुई थी.

 

Around The Web

Trending News

You May Also Like