बेटी की सगाई पर आमिर ने अपने चचेरे भाई मंसूर खान के साथ जमकर डांस किया।
Nov 21, 2022, 17:53 IST
| 
बॉलीवुड अभिनेता अमिर खान की बेटी इरा खान ने अपने बॉयफ्रेंड नूपुर शिखारे के साथ सगाई कर ली है।
इरा और नूपुर काफी लंबे समय से एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं। इसी साल सितंबर में नूपुर ने इरा को बड़े ही फिल्मी अंदाज में एक कॉम्पिटिशन के बाद प्रपोज किया था। अब दोनों की सगाई की फोटोज सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहें हैं।
अभिनेता अमिर खान की बेटी इरा खान की सगाई फंक्शन में बेहद खुश नजर आए। सगाई में आमिर व्हाइट कलर के पठानी सूट पहना है। सफेद दाढ़ी और बालों में आमिर काफी हैंडसम दिख रहे थे। बेटी की सगाई पर आमिर ने अपने चचेरे भाई मंसूर खान के साथ जमकर डांस किया।
सगाई पार्टी में इरा खान की मां और आमिर खान की एक्स वाइफ रीना दत्ता भी पहुंची। वहीं किरण राव भी एक्स-हसबैंड की मां जीनत हुसैन के साथ दिखीं। पार्टी में आमिर के भांजे इमरान खान, कजिन मंसूर खान और बॉलीवुड एक्ट्रेस फातिमा सना शेख भी पहुंची।