मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक तारक रत्न अभी भी क्रिटिकल कंडीशन में हैं। वह कोमा में हैं। डॉक्टरों ने सोमवार हेल्थ अपडेट जारी करने को कहा है।

परिवार और रिश्तेदार तारक रत्न का हालचाल लेने बैंगलुरू के अस्पातल नारायण हृदयालय में पहुंच रहे हैं। जूनियर एनटीआर और कल्याण राम के परिवार भी अस्पातल पहुंचे थे। वहीं तारक रत्न के कजिन नंदमुरी चैत्न्य कृष्णा ने मीडिया को एक्टर की हेल्थ के बारे में बताया। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक तारक रत्न अभी भी क्रिटिकल कंडीशन में हैं। वह कोमा में हैं। डॉक्टरों ने सोमवार हेल्थ अपडेट जारी करने को कहा है।
तारक रत्न का परिवार
बता दें नंदामुरी तारक रत्न 'आरआरआर' एक्टर जूनियर एनटीआर और कल्याण राम के चचेरे भाई हैं। वह एक्टर और तीन बार आंध्र प्रदेश (यूनाइटेड) के मुख्यमंत्री नंदामुरी तारक रामा राव के पोते भी हैं। वह नंदमुरी बालकृष्ण और आंध्र प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री नारा चंद्रबाबू नायडू के भतीजे हैं।
कब और कैसे हुआ
बता दें हाल में तारक रत्न (Taraka Ratna) अपने कजिन नारा लोकेश के साथ एक रैली में पहुंचे थे। यहां पदयात्रा के दौरान अचानक वह बेहोश होकर गिर गए। बताया गया कि भीड़ की वजह से उन्हें दम घुटने की तकलीफ हुई थी। इसके बाद जब उन्हें अस्पताल ले जाया गया तो डॉक्टरों ने बताया कि एक्टर को दिल का दौरा पड़ा है।