'ब्रह्मास्त्र'में शाहरुख खान के बॉडी डबल बने हसित सवानी

फिल्म ब्रह्मास्त्र (Brahmastra) का इंडियन कलेक्शन 200 करोड़ रुपये के करीब पहुंच गया है। फिल्म में एक ओर जहां रणबीर कपूर, आलिया भट्ट, मौनी रॉय और अमिताभ बच्चन प्रमुख किरदारों में हैं तो दूसरी ओर शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) और नागार्जुन (nagarjuna) का कैमियो है। ब्रह्मास्त्र में शाहरुख खान के कैमियो को दर्शकों ने काफी पसंद किया है और इस बीच उनकी एक तस्वीर सामने आई है, जिसे फैन्स ने काफी पसंद किया है। शाहरुख खान की उनके बॉडी डबल हसित सवानी (Hasit Savani) की तस्वीर वायरल हो रही है।
क्या है हसित का कैप्शन
बॉडी डबल हसित सवानी ने सोशल मीडिया पर एक तस्वीर शेयर की है। इस तस्वीर में शाहरुख खान और हसित सवानी एक ही जैसे कपड़ों और लुक में नजर आ रहे हैं। इस तस्वीर को शेयर करते हुए हसित सवानी ने इंस्टा कैप्शन में लिखा,''ब्रह्मास्त्र' में लीजेंड शाहरुख खान के कैमियो के लिए उनका स्टंट डबल बनकर बहुत मजा आया। यह मेरा सौभाग्य है।'