भोलेबाबा की भक्ति में डूबी श्यामली, 26 जुलाई को लेकर आ रही हैं सावन स्पेशल गाना

 | 
भोलेबाबा की भक्ति में डूबी श्यामली, 26 जुलाई को लेकर आ रही हैं सावन स्पेशल गाना

सावन के महीने में अभिनेत्री श्यामली श्रीवास्तव बाबा बोलेनाथ की भक्ति में पूरी तरह से सराबोर नजर आ रही हैं, यही वजह है कि अब उनका सावन स्पेशल गाना 'बम भोले भंडारी' 26 जुलाई को रिलीज होने वाली है. यूँ तो सावन के आगमन के बाद बोल बम के गानों की झड़ी से लग जाती हैं. मगर अभिनेत्री श्यामली श्रीवास्तव का यह गाना उन सबसे ख़ास होने वाला है. श्यामली श्रीवास्तव इस गाने में रैप करती नजर आयेंगी, जिसका अलग ही रोमांच दर्शकों को देखने को मिलेगा. श्यामली श्रीवास्तव ने इसके लिए खूब मेहनत की है, जो महज एक दिन बाद दर्शकों के सामने होगी. 

श्यामली श्रीवास्तव का गाना 'बम भोले भंडारी' प्लेनेट भोजपुरी म्यूजिक चैनल से रिलीज होने वाला है. इसके प्रोड्यूसर देसि लोटा इंटरटेनमेंट है. श्यामली श्रीवास्तव ने इस गाने को अब्बी के साथ मिलकर गाया है. दोनों की प्ले बैक सिंगिंग शानदार है. इस गाने में भक्तिमय म्यूजिक भोजपुरिया भईया ने दिया है, जिसे सुनकर कोई भी मंत्र मुग्ध हो जायेगा. गाना 26 जुलाई यानी मंगलवार को सुबह साढ़े 6 बजे रिलीज होगा. ये जानकारी पीआरओ संजय भूषण पटियाला ने दी. 

आपको बता दें कि अभिनेत्री श्यामली श्रीवास्तव इस सावन अपने दर्शकों के लिए अनमोल तोहफा ले कर आई हैं. यह श्यामली श्रीवास्तव का पहला भजन है. इसमें श्यामली रैप करती एक अलग अवतार मे नजर आयेंगी. श्यामली इन दिनों अपनी फिल्मों को लेकर व्यस्त हैं और अगले महीने उनकी 2 फिल्मे लखनऊ मे शूट होने जा रही हैं.