Sonam Kapoor ने किया अपने बेटे का नाम रिवील, सोशल मीडिया पर शेयर की क्यूट फैमिली फोटो

बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनम कपूर ने हाल ही में बेटे को जन्म दिया है। सोनम अपने मदरहुड पीरियड को काफी एन्जॉय कर रही हैं। सोनम ने सोशल मीडिया पर एक्टिव रहती हैं। वह अक्सर अपनी और अपने परिवार की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती हैं। बता दें सोनम ने अपने बेटे का नाम रिवील कर दिया हैं। इसके साथ ही उन्होंने एक लवली फोटो भी शेयर की है, जिसमें आनंद अहूजा, सोनम कपूर को किस करते नजर आ रहे हैं। गोद में बेटा वायु है।
सोनम कपूर की यह पोस्ट सोशल मीडिया काफी वायरल हो रही है। बेटे का नाम एक्ट्रेस ने वायु कपूर अहूजा रखा है। साथ ही सोनम कपूर ने कैप्शन में वायु का पूरा मतलब भी बताया है। सोनम कपूर ने फोटो के साथ जो कैप्शन लिखा है, वह हमारे जीवन में नए मायने लेकर आया है. हनुमान और भीम की भावना में, जिस तरह का साहस और शक्ति इन्होंने हमें दी है। जो कुछ भी पवित्र है, जिंदगी देने वाला है और हमारा है, हम इस भावना से अपने बेटे को आशीर्वाद देते हैं, जिसका नाम हम सभी ने मिलकर वायु कपूर अहूजा रखा है।
सोनम के ऑउटफिट की बात करें तो हमेशा ही सोनम अपने फैशन सेंस हो लेकर चर्चा में रहती हैं। जो तस्वीर शेयरडार्क येलो कलर का अनारकली सूट पहना हुआ है, जिसका बंद गला है. बाजू और नेक पर हैवी गोल्डन वर्क हुआ है. मैचिंग दुपट्टे पर भी जरी का काम हुआ है। किनारी पर हल्का गोटा लगा हुआ है। बालोंको बन के रूप में बांधा हुआ है। कानों में हैवी ईयररिंग्स पहने हुए हैं। गोल्डन नग वाली बिंदी और रेडज नेलपेंट से लुक को कम्प्लीट किया है। वहीं, आनंद अहूजा ने व्हाइट थ्रेड वर्क वाला कुर्ता पायजामा पहना हुआ है। गोद में वायु कपूर अहूजा को लिया हुआ है, जिन्हें पीले रंग के मलमल कॉटन कपड़े में कैरी किया हुआ है। सोशल मीडिया पर फैंस लगातार बधाइयां देने लगे। इसी बीच सोनम कपूर के पिता और एक्टर अनिल कपूर ने भी रिएक्ट करते हुए ढेर सारी रेड हार्ट इमोजी और स्माइलिंग इमोजी बनाई। वायु और उनके परिवार को इंडस्ट्री के सभी सेलेब्स बधाई दे रहे हैं।