मास्क टीवी ओ टी टी पर कई तरह के मास्क उतरने और मास्क पहनने का दौर जारी है ।

 
मास्क टीवी ओ टी टी पर कई तरह के मास्क उतरने और मास्क पहनने का दौर जारी है ।

इस ही कड़ी में कश्मीर घाटी में सरहद पार के आतंकी आंकाओं के बहकावे का शिकार और आतंक की एक भयानक साज़िश की लपेट में कश्मीर के युवाओं के हाथों में पत्थर और हथियार थमाने वाले दुशमन के एजेंटों  का औज़ार बने एक युवा बुरहान वानी की कहानी फ़िल्म के रूप में 26 जनवरी 2023 को स्ट्रीम की जाएगी अलगाववादियों का नायक कैसे घाटी के अमन का खलनायक बन गया  मगर क्यों और कैसे इस राज से पर्दा उठेगा कि किस तरह एक साधारण शिक्षक का बेटा जो पढ़ लिख कर सेना में जाने का सपना देखता था भड़काया और भटकाया गया सियासी मोहरा और दुश्मन की चाल का गुलाम हो गया।शाहिद काज़मी के निर्देशन में टैग प्रोडक्शन्स के बैनर तले  बनी यह फ़िल्म मास्क टीवी ओ टी टी के ओरिजनल्स का एक और शाहकार है जो आरंभ से ही विवादों में घिरी रही है।

From around the web