इस फिल्म का हिंदी रीमेक बनाया जा रहा है जिसमें प्रभास की जगह तेलुगु हीरो बेलमकोंडा साई श्रीनिवास नजर आने वाले हैं

बॉलीवुड के सुपरस्टार बन चुके प्रभास और एसएस राजामौली की फिल्म छत्रपति ने बॉक्स ऑफिस पर जमकर धमाल मचाया था। डायरेक्टर के शानदार डायरेक्शन और प्रभास के एक्शन ने इस फिल्म को नेक्स्ट लेवल पर पहुंचा दिया था।
इस फिल्म का हिंदी रीमेक बनाया जा रहा है जिसमें प्रभास की जगह तेलुगु हीरो बेलमकोंडा साई श्रीनिवास नजर आने वाले हैं। फिल्म की शूटिंग कंप्लीट हो चुकी है और मेकर्स की ओर से इसकी रिलीज डेट का ऐलान कर दिया गया है।
इस फिल्म की शूटिंग बहुत दिनों पहले ही पूरी हो चुकी है लेकिन कुछ कारणों की वजह से फिल्म की यूनिट में रिलीज डेट की घोषणा नहीं की थी लेकिन अब पोस्टर के साथ इसके रिलीज होने की तारीख भी सामने आ चुकी है।
फैंस को समर गिफ्ट देते हुए 12 मई 2023 को यह फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज करने का ऐलान किया गया है। फिल्म का निर्देशन टॉलीवुड के प्रसिद्ध निर्देशक वीवी विनायक कर रहे हैं और हिंदी रिमेक ने बॉलीवुड के गलियारों में एक बार फिर उम्मीद की किरण जगा दी है।
फिल्म ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने भी अपने ट्विटर हैंडल के जरिए फिल्म का पोस्टर शेयर किया है। जिसमें श्रीनिवास दमदार अवतार में नजर आ रहे हैं।
शर्टलेस एक्टर के एक हाथ में पानी का लोटा दिखाई दे रहा है और वह किसी नदी में खड़े हुए दिखाई दे रहे हैं। इसके अलावा घने बादल और उठती लहरों के बीच फिल्म की रिलीज डेट नजर आ रही है।
पोस्टर में श्रीनिवास चेहरा नहीं दिखाई दे रहा है क्योंकि यह तस्वीर पीछे से ली गई है। उनकी बॉडी को देखकर इस बात का अंदाजा साफ तौर से लगाया जा सकता है कि उन्होंने फिल्म के लिए बहुत मेहनत की है और वह जबरदस्त एक्शन दर्शकों के सामने परोसने के लिए बिल्कुल तैयार हैं। फिल्म को लेकर चर्चाओं का दौर तो शुरू हो चुका है लेकिन यह सिनेमाघरों में क्या कमाल दिखाती है यह इसकी रिलीज के बाद ही पता चलेगा।