अभिषेक बच्चन अपनी अपकमिंग फिल्म "बॉब बिस्वास" को लेकर सुर्खियों में

 | 
ok

बॉलीवुड एक्टर अभिषेक बच्चन अपनी अपकमिंग फिल्म "बॉब बिस्वास" को लेकर सुर्खियों में बने हुए है। फिल्म का ट्रेलर अभी हाल में रिलीज किया गया था, जिसे बहुत ही शानदार प्रतिक्रिया मिली। खासतौर पर बच्चन की एक्टिंग और उनके लुक्स की खूब सराहना हुईं। 

ट्रेलर के बाद कल मेकर्स ने फिल्म का पहला गाना "तू तो गया रे" जारी कर दिया है, जिसे अभिषेक बच्चन पर फिल्माया गया है। इस गाने को अभिनेता ने अपने सोशल मीडिया पर ही रिलीज किया है। गाना रिलीज करते हुए उन्होंने लिखा, "बॉब जब बोले नमॉस्कर मतलब अब #तूतोगयारे। बॉब बिस्वास का फर्स्ट सॉन्ग रिलीज हो गया।"

गाने की लिरिक्स विशाल ददलानी ने लिखें हैं और म्यूजिक विशाल तथा शेखर द्वारा कंपोज किया गया है, जबकि गाने को आवाज Bianca Gomes ने दी है। बता दे कि फिल्म में अभिषेक एकदम नए लुक में नजर आ रहें हैं। अभिषेक के इस लुक में उनकी धमाकेदार परफॉरमेंस देखने के लिए दर्शक काफी एक्साइटेड है।