अतरंगी रे एक्ट्रेस Dimple Hayathi पर उनकी नौकरानी ने मारपीट और वीडियो रिकॉर्डिंग का आरोप लगाया
| Oct 1, 2025, 20:25 IST
Dimple Hayathi साउथ फिल्म इंडस्ट्री की एक जानी-मानी एक्ट्रेस हैं। उन्होंने 2017 में तेलुगु फिल्म गल्फ से अपने करियर की शुरुआत की थी। इसके बाद वह कई साउथ फिल्मों में नजर आईं, जिनमें देवी 2, खिलाड़ी, यूरेका और वीरामाई वागई सूदम शामिल हैं।

