बॉलीवुड एक्ट्रेस Ameesha Patel के नाम पर बड़ा डिजिटल स्कैम! फर्जी नंबर से हो रही ठगी, फैंस को सख्त चेतावनी
| Jan 14, 2026, 21:59 IST
Ameesha Patel द्वारा उठाया गया यह कदम डिजिटल दौर में जिम्मेदार जागरूकता की मिसाल है। Ameesha Patel fake number scam ने यह साफ कर दिया है कि लोकप्रियता के साथ खतरे भी बढ़ते हैं। ऐसे में सतर्कता, सही जानकारी और तुरंत अलर्ट ही ठगी से बचने का सबसे मजबूत तरीका है।

