Anant TV Live

अमीषा पटेल ने म्यजूकि वीडियो बनाने के लिए पैसे लिए थे, लेकिन न तो म्यूजिक वीडियो ही बना न ही उनके पैसे वापस किए गए।

 | 
as
बॉलीवुड एक्ट्रेस अमीषा पटेल के खिलाफ ठगी मामले में कोर्ट ने वारंट जारी किया है। रांची की सिविल कोर्ट ने एक्ट्रेस और उनके बिजनेस पार्टनर कुणाल को चेक बाउंस मामले में ये वारंट जारी किया है। यह मामला 2.5 करोड़ की ठगी से जुड़ा है। साल 2018 में 'गदर 2' की एक्ट्रेस पर फिल्म 'फैमिली ऑफ ठाकुरगंज' के निर्माता अजय सिंह ने ये मामला दर्ज करवाया था। उन्होंने आरोप लगाया था कि अमीषा पटेल ने म्यजूकि वीडियो बनाने के लिए पैसे लिए थे, लेकिन न तो म्यूजिक वीडियो ही बना न ही उनके पैसे वापस किए गए।

'इंडिया टुडे' की रिपोर्ट के मुताबिक, रांची की अदालत ने Ameesha Patel मामले में नाराजगी भी जाहिर की है। इस मामले में एक्ट्रेस के खिलाफ समन तक जारी हो चुका है और ऐसे में भी न तो वह और न ही उनके वकील ही कोर्ट में हाजिर हुए। इस मामले में अगली सुनवाई 15 अप्रैल 2023 को होनी है।
 

अमीषा पटेल का चेक बाउंस का केस

निर्माता और शिकायतकर्ता अजय सिंह ने बातचीत में बताया था कि उनका और अमीषा पटेल का एक एग्रीमेंट हुआ था। इसके मुताबिक, एक म्यूजिक वीडियो पर काम होना था। इस एग्रीमेंट में साफ साफ लिखा था कि उन्हें ये पैसा जून 2018 में ब्याज सहित लौटाना है। बार-बार जब उन्होंने अपना पैसा एक्ट्रेस से मांगा तो अमीषा की ओर से ढाई करोड़ का चेक दिया गया, जो कि बाउंस हो गया। वहीं अजय सिंह ने अमीषा पटेल के बिजनेस पार्टनर कुणाल गूमर पर डराने धमकाने के आरोप भी लगाए थे।

'गदर 2' की र‍िलीज से पहले मुश्किलें बढ़ीं

अमीषा पटेल इन द‍िनों सनी देओल के साथ अपनी फिल्‍म 'गदर 2' को लेकर चर्चा में हैं। इस फिल्म की शूटिंग जोर-शोर से जारी है, प्रमोशन के लिए भी स्टार्स ने अभी से कमर कस ली है। इसी साल ये फिल्म रिलीज होनी है, जिसे अनिल शर्मा डायरेक्ट कर रहे हैं।

Around The Web

Trending News

You May Also Like