कलाकारों ने हर दिन मुस्कुराहट बिखेरने के फायदे बताये!
वल्र्ड लाफ्टर डे मई माह के पहले रविवार को मनाया जाता है। यह लोगों को एक-दूसरे से जोड़ने वाली हंसी या मुस्कुराहट की भाषा को खुशनुमा अंदाज से बढ़ावा देता है। साल में एक बार मनाया जाने वाला यह जश्न हंसने-मुस्कुराने के महत्व पर रोशनी डालता है और दुनियाभर में खुशियों तथा आशा को फैलाने की कोशिश करता है। हंसने से लोगों का मनोबल बढ़ता है और लोग एक समुदाय के तौर पर एक-दूसरे से जुड़े होने का एहसास कर पाते हैं। इस बेहतरीन मौके को यादगार बनाने के लिये एण्डटीवी के कलाकार बता रहे हैं कि रोजाना हंसने से खुशियाँ कैसे मिलती हैं। यह कलाकार हैं ‘हप्पू की उलटन पलटन‘ की गीतांजलि मिश्रा (राजेश) और योगेश त्रिपाठी (दरोगा हप्पू सिंह) और ‘भाबीजी घर पर हैं‘ से शुभांगी अत्रे (अंगूरी) और रोहिताश्व गौड़ (मनमोहन तिवारी)। ‘हप्पू की उलटन पलटन’ के हप्पू सिंह, ऊर्फ योगेश त्रिपाठी ने कहा, ‘‘मेरा मानना है कि रोजमर्रा की समस्याओं में हास्य को खोजना खुशहाल जिन्दगी जीने का सबसे बढ़िया तरीका है। हंसने से न सिर्फ मन हल्का हो जाता है, बल्कि तनाव भी दूर होते हैं। लोग अक्सर समझते हैं कि दूसरों को हंसाना आसान है, लेकिन ऐसा नहीं है! बतौर कलाकार यह मेरा सौभाग्य है कि मुझे लोगों के चेहरे पर मुस्कुराहट लाने का मौका मिला है। तो आइये, हम अपनी जिन्दगी में आइसक्रीम सनडे की तरह हंसी को बिखेरें और कड़वे पलों को भी मीठा बना दें।’’ ‘भाबीजी घर पर हैं‘ की अंगूरी भाबी, ऊर्फ शुभांगी अत्रे ने बताया, ‘‘मेरा मानना है कि हंसना दुनियाभर में प्यार, सद्भावना और उम्मीद की एक भाषा है। हंसने से हमारी आत्मा कितनी खुश है, यह नजर आता है और कुछ समय के लिये हमें दुख-दर्द से राहत भी मिलती है। मैंने अक्सर बताया है कि मुझे खिलखिला कर हंसने की आदत है, जोकि मुझे खुश कर देती है। अपनी इस खास सुपरपावर से मैं अपने इर्द-गिर्द भी खुशियाँ बिखेरती हूँ। मैं हमेशा कहती हूँ कि उस दिन के कोई मायने नहीं, जो हंसी के बिना बीता हो। तो इस वल्र्ड लाफ्टर डे पर आइये, हम हंसी और मुस्कुराहट बिखेरें और दिल खोलकर हंसें, ताकि यह दुनिया बेहतर और उज्जवल बन जाये।’’
‘हप्पू की उलटन पलटन’ की राजेश, ऊर्फ गीतांजलि मिश्रा ने कहा, ‘‘वल्र्ड लाफ्टर डे सिर्फ कैलेंडर की कोई तारीख नहीं है; बल्कि यह हमें अपनी जिन्दगी में हंसने की ताकत को अपनाने की याद दिलाता है। एक कलाकार के तौर पर मैंने सीखा है कि जिन्दगी के उताव-चढ़ावों में हंसी किसी दवाई की तरह काम करती है। और मुझे गर्व है कि अपने काम के जरिये मैं कई लोगों को हंसाकर एक दवाई का काम कर सकती हूँ। मैं हंसने के ढेरों फायदे बता सकती हूँ, जैसे कि तनाव से राहत, शरीर के अंगों को लाभ, सामाजिक संवाद में मदद, मूड अच्छा रहना, आदि। हंसने के अनगिनत फायदे होते हैं और याद रखें कि इससे शरीर और दिमाग की अच्छी सेहत का संकेत मिलता है।’’ ‘भाबीजी घर पर हैं’ के मनमोहन तिवारी, ऊर्फ रोहिताश्व गौड़ ने कहा, ‘‘मैं पहली बार ऐसा किरदार निभा रहा हूँ, जिससे खूब हंसी आती है। और मेरा भरोसा कीजिये, यह मेरी सभी पिछली भूमिकाओं से बेहतर है। मैं अपने दर्शकों का मनोरंजन ही नहीं करता हूँ, बल्कि खुशियाँ भी फैलाता हूँ। किसी के मुस्कुराने की वजह बनना बहुत बड़ी बात होती है। इस दिन को अपनी तंदुरूस्ती के लिये हंसने की याद के तौर पर लें और दूसरों को भी खुशियाँ बांटते रहें।’’
अपने चहेते कलाकारों की अदाकारी देखना न भूलें! देखते रहिये ‘हप्पू की उलटन पलटन’ रात 10ः00 बजे और ‘भाबीजी घर पर हैं’ रात 10ः30 बजे, हर सोमवार से शुक्रवार सिर्फ एण्डटीवी पर। ये शोज सिर्फ मनोरंजन के लिये नहीं हैं; बल्कि मुस्कुराहट और खुशियां बिखेरते हैं। और वल्र्ड लाफ्टर डे को मनाने की पीछे की सोच भी यही है!