Anant TV Live

कलाकारों ने गुरू पूर्णिमा पर अपने गुरूओं को दिया सम्मान!

 | 
कलाकारों ने गुरू पूर्णिमा पर अपने गुरूओं को दिया सम्मान! 


गुरु पूर्णिमा उन गुरुओं के प्रति सम्मान व्यक्त करने का एक अवसर होता है, जिन्होंने हमें ज्ञान देने और जीवन के मूल्यों को सिखाने में महत्वपूर्ण योगदान किया है। इस पावर अवसर पर, एण्डटीवी के कलाकारों ने अपने गुरूओं के प्रति आभार व्यक्त किया, जिन्होंने उनकी जिंदगी को उल्लेखनीय रूप से प्रभावित किया है। इन कलाकारों में शामिल हैं - राहुल जेठवा (‘अटल‘ के अवध बिहारी वाजपेयी), हिमानी शिवपुरी (‘हप्पू की उलटन पलटन‘ की कटोरी अम्मा) और विदिशा श्रीवास्तव (‘भाबीजी घर पर हैं‘ की अनीता भाबी)।  राहुल जेठवा जोकि ‘अटल‘ में अवध बिहारी वाजपेयी का किरदार निभा रहे हैं, ने कहा, ‘‘हालांकि, मैं उन सभी लोगों का आभारी हूं, जिन्होंने एक बेहतर इंसान बनने में मेरा मार्गदर्शन किया। लेकिन खासतौर से अपने प्रिय भाई विशाल का शुक्रिया अदा करना चाहूंगा। उन्होंने मुझे एक ऐक्टर बनने के लिये प्रेरित किया और इस कला को समझने में मदद की, जिसकी वजह से मैं आडियंस के लिये परफाॅर्म करने में सक्षम हो पाया। मैं आज पूरी दुनिया को यह बताना चाहूंगा कि वह सिर्फ मेरे भाई और दोस्त ही नहीं, बल्कि गुरू भी हैं। बतौर ऐक्टर मेरे सफर में उनके मार्गदर्शन और सपोर्ट की महत्वपूर्ण भूमिका रही है। मैं अपनी सफलता का श्रेय उन्हें देता हूं।‘‘ 

हिमानी शिवानी जोकि ‘हप्पू की उलटन पलटन‘ में कटोरी अम्मा के रूप में मशहूर हैं, का कहना है, ‘‘मेरे लिये मेरे पिता ही मेरे गुरू रहे हैं। मैं आज जो भी हूं, उनके मार्गदर्शन और सपोर्ट की वजह से हूं। वह एक प्रोफेसर थे और उन्होंने हमेशा ही इस बात पर जोर दिया कि शिक्षा सभी के लिये एक सबसे ताकतवर साधन है और हर कोई इसका इस्तेमाल अच्छाई के लिये कर सकता है। अपनी पढ़ाई पूरी करने के बाद जब मैंने थिएटर में अपना कॅरियर बनाने के बारे में सोचा, तब भी उन्होंने मेरे फैसले को सपोर्ट किया और मेरी नाकामयाबी के बाद भी निरंतर मेरा हौसला बढ़ाते रहे। वह हमेशा से मेरे सबसे बड़े गुरू रहे हैं और रहेंगे।‘‘ विदिशा श्रीवास्तव जोकि ‘भाबीजी घर पर हैं‘ में अनीता भाबी बनी हैं, ने कहा, ‘‘सच कहूं, तो किसी एक गुरू का नाम लेना मेरे लिये बहुत मुश्किल है। मुझे लगता है कि हम उन सभी लोगों से कुछ-न-कुछ सीखते हैं, जिनसे हम मिलते हैं। इसकी शुरूआत घर से होती है, जहां हमारे पैरेंट्स हमें अच्छे संस्कार एवं मूल्य सिखाते हैं और हमारे बड़े-बुजुर्ग हमारा मार्गदर्शन करते हैं और हमारी गलतियों को सुधारते हैं। मैं अपने पहले स्कूल की टीचर, मेरी डांस टीचर की आभारी हूं, जिन्होंने मुझे डांस के माध्यम से अपनी भावनाओं को अभिव्यक्त करना सिखाया। मैं अपनी बहन की शुक्रगुजार हूं, जिसने मुझे ऐक्टर बनने के लिये प्रेरित किया और उन सभी निर्देशकों का भी शुक्रिया अदा करना चाहूंगी, जिनके साथ मैंने काम किया और जिन्होंने मेरे हुनर को निखारने में मेरी मदद की। इस गुरू पूर्णिमा पर मैं उन सभी की आभारी हूं।‘‘ 


अपने पसंदीदा कलाकारों को देखना न भूलें ‘अटल‘ में रात 8ः00 बजे, 
‘हप्पू की उलटन पलटन‘ में रात 10ः00 बजे और ‘भाबीजी घर पर हैं‘ में रात 10ः30 बजे, हर सोमवार से शुक्रवार, सिर्फ एण्डटीवी पर!

Around The Web

Trending News

You May Also Like