Anant TV Live

भजन सम्राट अनूप जलोटा , बॉलीवुड सिंगर उदित नारायण गिरजा शंकर अग्रवाल को लीजेंड दादा साहेब फाल्के अवार्ड 2024 से सम्मानित करेंगे ।

 | 
भजन सम्राट अनूप जलोटा , बॉलीवुड सिंगर उदित नारायण गिरजा शंकर अग्रवाल को लीजेंड दादा साहेब फाल्के अवार्ड 2024 से सम्मानित करेंगे ।        

          मुंबई समाचार - मुंबई के उपनगर अंधेरी वेस्ट में डायरेक्टर, प्रोड्यूसर,कृष्णा चौहान   फाउंडेशन के  संस्थापक श्री कृष्णा चौहान के तत्वाधान में आयोजित प्रसिद्ध बॉलीवुड फिल्म रिपोर्टर, राइटर डायरेक्टर गिरजा शंकर अग्रवाल को  बोलीवुड के प्रसिद्ध  भजन सम्राट अनूप जलोटा,सिंगर उदित नारायण,सिंगर दीपा नारायण झा,अभिनेत्री उपासना सिंह, वेस्टर्न इंडिया सिने एम्पलाइज फेडरेशन के अध्यक्ष बी. एन.तिवारी , सिंगर ऋतु पाठक, बिग बी.अभिताभ बच्चन के मेकपमैन दीपक सावंत, प्रसिद्ध फिल्म डायरेक्टर धीरज  कुमार ,संगीतकार इस्माइल दरबार के कर कमलों द्वारा लीजेंड दादा साहेब फाल्के अवार्ड 2024 से सम्मानित किया जाएगा। गिरिजा शंकर अग्रवाल करीब अठाईस वर्षो से फिल्म पत्रकारिता के क्षेत्र मे काम कर रहे हैं। गिरिजा शंकर अग्रवाल बॉलीवुड मैगजीन "फिल्मों की रफ्तार, फिल्मी झलक , फिल्म हाउस, मायापुरी, समर इंडिया, अनंत टी. वी.लाइव, जागृति टी. वी, दैनिक जागरण जकशन , विशेष दृष्टि, हिंद लाइव, मुंबई हलचल, दैनिक यशबाबू , दैनिक अमरदीप मुंबई , मुंबई चक्र ,सबलगढ़ टाइम्स , सब का सपना इत्यादि में हमारी  फिल्मी खबरें प्रकाशित होती रहती है। इसके अलावा भी कई न्यूज पेपर,पोर्टल, चैनल पर भी हमारे द्वारा भेजे गए आर्टिकल प्रकाशित होते रहते हैं। बॉलीवुड रिपोर्टर गिरजा शंकर अग्रवाल ने बताया कि ईश्वर की कृपा तथा मीडिया के प्रमुख संपादकों का हमारे ऊपर विशेष आर्शीवाद हैं। जो हमारी खवरें निरंतर अपने पेपर, पोर्टल, चैनल पर अलग से न्यूज के लिए स्थान प्रदान करते हैं। उन सभी का दिल से बहुत ही आभारी हूं। जिन्होंने अपने पेपर, पोर्टल, चैनल  के माध्यम से हम जैसे पत्रकारों को आगे बढ़ने का भरपूर मौका दिया है

Around The Web

Trending News

You May Also Like