भक्ति गीत गाना पड़ा भारी! कोलकाता में मशहूर बंगाली सिंगर Lagnajita Chakraborty के साथ स्टेज पर हमला, राजनीति और असहिष्णुता पर खड़े हुए गंभीर सवाल
| Dec 22, 2025, 19:27 IST
कोलकाता में मशहूर गायिका Lagnajita Chakraborty के साथ हुई यह घटना केवल एक व्यक्तिगत अनुभव नहीं, बल्कि कला, अभिव्यक्ति और सम्मान की सीमाओं पर एक गहरी चोट है। भक्ति गीत गाने पर हिंसा और अपमान की यह तस्वीर समाज को आईना दिखाती है कि सांस्कृतिक मंचों की सुरक्षा और कलाकारों की गरिमा को लेकर अब गंभीर और ठोस कदम उठाने की जरूरत है।

