Anant TV Live

भोजपुरी बादशाह रैपर हितेश्वर का बिहारी स्वैग वाला गाना 'का बुझे गर्दा उड़ा दे' हुआ वायरल

 | 
https://youtu.be/_NvHXQv6qLM

भोजपुरी के एकमात्र रैपर हितेश्वर का नया गाना रिलीज के साथ ही वायरल होना शुरू हो गया है। यह गाना बेहद अलग अंदाज में बिहार और बिहारी स्वैग को दिखाता है। बिहारी स्वैग वाला गाना 'का बुझे गर्दा उड़ा दे'  में भी हितेश्वर का अपना अलग ही भोजपुरिया अंदाज देखने को मिल रहा है। जिसे लोग बेहद पसंद कर रहे हैं और खूब प्यार भी दे रहे हैं। गाने का टाइटल भोजपुरी में है जो इस बात की ओर इशारा करता है कि गाना वाकई धमाल मचाने वाला है और जो सही मायनों में मचा भी रहा है। हितेश्वर को भोजपुरी म्यूजिक इंडस्ट्री में भोजपुरी का बादशाह भी कहा जाता है। 

लिंक : 

रैपर हितेश्वर भोजपुरी के एकमात्र विशुद्ध इकलौते रैपर है जिन्होंने भोजपुरी में रैप को इंट्रोड्यूस किया और यह लोगों के बीच इतना पसंद किया गया कि दूसरे कलाकार भी अब इस विधा को अपने संगीत में लेकर आने लगे हैं। बहरहाल बात अगर करें गाना 'का बुझे गर्दा उड़ा दे'  की तो गाना ऑडियंस को खूब कनेक्ट कर रही है। इसमें हितेश्वर में बिहार के विशेषताओं के सकारात्मक पक्ष को एक विशेष अंदाज में प्रस्तुत किया है। इसको लेकर उन्होंने कहा कि यह गाना मेरे दिल के बेहद करीब है। मैं अक्सर कोशिश करता हूं कि ऐसे रैप सॉन्ग लेकर आओ जो पहले कभी इंडस्ट्री में नहीं आया और जो जमाने के हिसाब से लोगों को सुनना पसंद है।  वही उसी जॉनर के गाने को लेकर में दर्शकों के बीच आऊं। 


आपको बता दें कि रैपर हितेश्वर का गाना 'का बुझे गर्दा उड़ा दे' मशहूर पी आर ओ संजय भूषण पटियाला ने प्रोड्यूस किया है। इस गाने को हितेश्वर के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल से रिलीज किया गया है। डायरेक्टर अनु पांडे हैं। म्यूजिक और मिक्सिंग अनिल पाजी का है जबकि लिरिक्स हितेश्वर और चंदन चौबे का है। गाने के म्यूजिक वीडियो में हितेश्वर और अनु पांडे साथ नजर आए हैं जिनकी केमिस्ट्री बखूबी पसंद की जा रही है। डीओपी देवेश गुप्ता है।

Around The Web

Trending News

You May Also Like