बिग बॉस 16 की ट्रॉफी बिग बॉस के ग्रैंड फिनाले के ऑनएयर होने में सिर्फ छह दिन बचे हैं।

बिग बॉस के इस सीजन में सबकुछ पिछले सीजन से काफी अलग है। घर की थीम से लेकर खेल के कुछ नियमों तक इस सीजन में काफी बदलाव देखने को मिले। यहां तक कि मेकर्स ने 16वें सीजन की ट्रॉफी को पिछले सीजन से अलग डिजाइन किया है। मेकर्स ने ट्रॉफी को सर्कस थीम पर ही डिजाइन किया है। बिग बॉस की ट्रॉफी पर बड़ी नजर है। साइड में एक गेंडा है, जो सोने और चांदी की चमक के साथ रंगा हुआ है।
बिग बॉस 16 की ये चमचमाती ट्रॉफी सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है. बता दें कि बेघर होने के बाद अंकित गुप्ता ने ट्रॉफी के डिजाइन का खुलासा किया था। दरअसल, उन्होंने प्रियंका के लिए एक खत लिखा था, जिसकी डिजाइन ट्रॉफी के डिजाइन पर ही आधारित थी। अब मेकर्स ने डिजाइन को ऑफिशियल कर दिया है और कंफर्म किया है कि यही ट्रॉफी होगी। इस ट्रॉफी के साथ ही विजेता को एक बड़ी इनामी राशि भी दी जाएगी।
बिग बॉस के इस सीजन की ट्रॉफी का आइडिया स्विमिंग पूल एरिया से लिया गया है। वहीं, प्राइज मनी जीतने की बात करें तो यह 21 लाख 80 हजार होगी। पहले बिग बॉस 16 की प्राइज मनी 50 लाख थी, लेकिन टास्क में घरवालों ने आधी रकम गंवा दी। 'बिगबॉस16_तजाखबर' ने भविष्यवाणी कर दी है कि शो का विजेता कौन होगा। इस हिसाब से शालीन भनोट और अर्चना गौतम शो नहीं जीत रहे हैं।