चंद्र प्रकाश मांझी को मॉम डैड गॉड ऑफ यूनिवर्स अवार्ड 2024 से सम्मानित किया गया।
Aug 30, 2024, 20:34 IST
|
मुंबई ( गिरजा शंकर अग्रवाल ) - अवार्ड के प्रमुख आयोजक केवल कुमार जी ने बताया कि आज भगवान कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर अंधेरी वेस्ट के सिंटा टॉवर के पास वेदा कुंद्रा एडोटोरियम में आयोजित मॉम डैड गॉड ऑफ यूनिवर्स अवार्ड 2024 का फंक्शन फिल्म अभिनेत्री टीना घई के कर कमलों द्वारा आयोजित किया गया जिसमें बॉलीवुड के फेमस फोटोग्राफर चंद्र प्रकाश मांझी को मॉम डैड गॉड ऑफ यूनिवर्स अवार्ड से सम्मानित किया गया।