Anant TV Live

'मैदान' और BMCM के तूफान में नोट समेटने में लगी 'क्रू'

 | 
hkkh

करीना कपूर, कृति सेनन और तब्बू की फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर राज करने का बेहद कम वक्त मिला। शैतान की आंधी के बीच रिलीज हुई क्रू ने अपनी जड़ें जमाने की पूरी कोशिश। हालांकि, कुछ दिन बाद ही अजय देवगन की मैदान और अक्षय कुमार- टाइगर श्रॉफ की बड़े मियां छोटे मियां रिलीज हो गई। फिर भी क्रू बॉक्स ऑफिस पर नोट समेटती जा रही है।क्रू ने थिएटर्स में रिलीज के 20 दिन पूरे कर लिए है। हालांकि, कमाई के मामले में काफी पीछे चल रही है। अब तो कलेक्शन गिरकर करोड़ से लाख में पहुंच चुका है।क्रू की बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट पर नजर डाले, तो फिल्म ने ठीक- ठाक शुरुआत की थी। ओपनिंग डे पर क्रू ने लगभग 10 करोड़ कमाए। पहले वीकेंड पर भी फिल्म ने 10 करोड़ के आसपास बिजनेस किया। फिल्म को सबसे पहला झटका मंडे टेस्ट के बाद लगा, क्योंकि कमाई में काफी गिरावट आई। कलेक्शन 10 करोड़ से 3 करोड़ पर पहुंच गया।

क्रू ने बॉक्स ऑफिस पर खूब मेहनत की। फिल्म को इसका फल भी मिला। पहले हफ्ते में ही क्रू ने 43.75 करोड़ कमा लिए। वहीं, दूसरे हफ्ते में बिजनेस 21.45 करोड़ रहा। अब क्रू के लेटेस्ट कलेक्शन की बात करें, तो सैकनिल्क की रिपोर्ट के अनुसार, फिल्म ने सोमवार को 55 लाख और मंगलवार को 60 लाख कमाए। वहीं, बुधवार को बिजनेस 76 लाख रहा। हालांकि, ये अभी शुरुआती आंकड़े हैं। इसके साथ ही रिलीज के 20 दिनों में क्रू ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 71.31 करोड़ की कमाई कर ली है।क्रू की एयरलाइन इंडस्ट्री पर बेस्ड है। फिल्म का डायरेक्शन राजेश कृष्णन ने किया है। वहीं, रिया कपूर और एकता कपूर ने प्रोड्यूस  किया है। क्रू में करीना कपूर, कृति सेनन और तब्बू के साथ कपिल शर्मा और दिलजीत दोसांझ भी शामिल हैं। फिल्म में कॉमेडी किंग कपिल शर्मा ने कैमियो किया है। वहीं, करीना कपूर, कृति सेनन और तब्बू एयर होस्टेस के रोल में हैं। 

Around The Web

Trending News

You May Also Like