Anant TV Live

दीपा सवरगांवकर एण्डटीवी के ‘अटल‘ में निभायेंगी सुशीला बुआ का किरदार

 | 
दीपा सवरगांवकर एण्डटीवी के ‘अटल‘ में निभायेंगी सुशीला बुआ का किरदार

एण्डटीवी के ‘अटल‘ में जल्द ही एक नये किरदार की एंट्री होने जा रही है। इस किरदार का नाम है ‘सुशीला बुआ‘ और इसे पर्दे पर साकार कर रहीं है मशहूर मराठी अभिनेत्री दीपा सवरगांवकर। सुशीला बुआ की एंट्री से बाजपेयी निवास में हड़कंप मचने की संभावना है। अपने किरदार के बारे में बताते हुये, दीपा सवरगांवकर ऊर्फ सुशीला बुआ ने कहा, ‘‘विधवा, कर्म-कांडी, शातिर, लालची कुछ ऐसे शब्द हैं, जो सुशीला बुआ के किरदार को अच्छी तरह परिभाषित करते हैं। वह एक धूर्त और षड्यंत्रकारी महिला है। वह जिसे पसंद करती है, उससे वह बहुत अच्छी तरह से पेश आती है, लेकिन जो लोग उनके काम के नहीं है, उनसे उसका व्यवहार बेहद निदर्यी होता है। उसके अनुसार, किसी भी व्यक्ति का स्वार्थ और लालच इस बात को निर्धारित करता है कि वह उसे पसंद करते हैं या नहीं। स्वभाव, हरकतों एवं विचारों में वह बहुत लाउड है। एण्डटीवी के ‘अटल‘ में सुशीला बुआ का किरदार बाजपेयी निवास खासतौर से अटल (व्योम ठक्कर) और कृष्णा देवी (नेहा जोशी) के लिये निश्चित रूप से चुनौतीपूर्ण स्थिति उत्पन्न करेगा। यह कहानी में एक नया मोड़ और ढेर सारा ड्रामा लेकर आयेगा।‘‘ 
सुशीला बुआ 29 अप्रैल (सोमवार) को शो में कदम रखेंगी। इस कहानी के बारे में विस्तार से बताते हुये दीपा ने आगे कहा, ‘‘मोहल्ला में सुदर्शन त्रिपाठी नीति के दोस्तों के माता-पिता और मोहल्ला के लोगों को अटल के रूख अथवा नीति की पढ़ाई को सपोर्ट करने के खिलाफ भड़काता है। वे सभी मोहल्ले में आते हैं और अटल के खिलाफ नारेबाजी करते हैं, जिससे कृष्णा देवी को दुःख होता है। अगली सुबह सुशीला बाजपेयी परिवार के घर आती है और जबरन सम्मान मांगते हुये कृष्णा देवी को उनके पैर धुलने के लिये कहती है। उसकी यह भी मांग है कि कृष्णा देवी और कृष्ण बिहारी बाजपेयी अवध एवं सरस्वती को घर वापस लेकर आयें और कहती है कि वह घर में तभी कदम रखेगी, जब दोनों घर आ जायेंगे। घर आने के बाद, सरस्वती सुशीला बुआ से अवध को वह नौकरी दिलाने में मदद करने के लिये कहती है, जिसके लिये उसने आवेदन किया है। सुशीला बुआ मान जाती हैं और कृष्णा देवी को परेशान करना शुरू कर देती हैं। वह उन कामों का इल्ज़ाम भी कृष्णा देवी पर थोपती हैं, जो उन्होंने किये ही नहीं। वह इस बात पर भी जोर देती है कि अटल अपना नाम एक कागज के टुकड़े पर लिख दे, ताकि वह किसी ज्योतिषी से अटल के बारे में श्याम बिहारी की भविष्यवाणी के बारे में परामर्श कर सके। कागज पर अटल के नाम का वह जिस तरह से दुरूपयोग करती है, उससे अटल एवं बाजपेयी परिवार के लिये स्थिति और भी ज्यादा चुनौतीपूर्ण हो जायेगी।‘‘ 

दीपा सवरगांवकर को ‘सुशीला बुआ‘ के रूप में देखिये ‘अटल‘ में, रात 8ः00 बजे, हर सोमवार से शुक्रवार, सिर्फ एण्डटीवी पर!

Around The Web

Trending News

You May Also Like