बॉक्स ऑफिस पर रणवीर सिंह का तूफान: 25 दिनों में 1113 करोड़, ‘Dhurandhar’ ने तोड़ा पठान का रिकॉर्ड, अब जवान की बारी
| Dec 30, 2025, 21:36 IST
Dhurandhar रणवीर सिंह की *धुरंधर* अब सिर्फ एक फिल्म नहीं, बल्कि बॉक्स ऑफिस का पैमाना बन चुकी है। 25 दिनों में 1113 करोड़ की कमाई, रिकॉर्ड पर रिकॉर्ड और अभी भी बरकरार रफ्तार—यह साफ संकेत है कि अगर यही ट्रेंड रहा, तो जवान का ताज भी जल्द ही धुरंधर के सिर सजेगा।

