दिव्यांका ने होस्ट रोहित शेट्टी के लिए लिखा ख़ास मैसेज
, दिव्यांका ने होस्ट रोहित शेट्टी के लिए लिखा ख़ास मैसेज।
जीत के बाद रोहित शेट्टी और अपनी फोटो शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, "लेट टीचर्स डे पोस्ट : एक कॉन्फेशन : डिअर रोहित सर, मेरे अंदर के इंट्रोवर्ट में आपसे चैट करने की, आपसे सवाल पूछने की और आपके साथ हंसी मजाक करने की हिम्मत नहीं होती थी। मैं बस आपको चुपचाप सुनती थी, आपको देखकर मोटीवेट होती थी और एकलव्य की तरह आपसे सीखती थी। मैंने बहुत हिम्मत करके आपको कुछ फिस्ट बम्प देना या यह हग तभी दी जब मैं अपने आप को प्रूव कर पायी। इस सफर में मुझे इतना कुछ सिखाने के लिए धन्यवाद। मैं उन्हें हमेशा चेरिश करुँगी। “
शो में पिछले हफ्ते, हमने देखा पार्टिसिपेंट्स ने फियर ट्रैप से बाहर निकलने के साथ साथ फिनाले के टिकट के लिए खेला। दो कंटेस्टेंट ने टिकट टू फिनाले टास्क में परफॉर्म किया: वह दोनों थे राहुल वैद्य और दिव्यांका त्रिपाठी दहिया। फाइनली दिव्यांका ने राहुल को हराकर वह टास्क जीता। इसी के साथ वह फाइनल में पहुंच गई है।