डॉन 3 में बड़ा उलटफेर: रणवीर, कियारा और विक्रांत के बाद अब Rajat Bedi की एंट्री? फरहान अख्तर की फिल्म पर सस्पेंस बरकरार
| Jan 2, 2026, 08:26 IST
डॉन 3 की कास्टिंग को लेकर जारी उठा-पटक ने इस फिल्म को रिलीज से पहले ही चर्चा में ला दिया है। रणवीर, कियारा और विक्रांत के बाहर होने के बाद Rajat Bedi की संभावित एंट्री एक नया मोड़ मानी जा रही है। अब देखना दिलचस्प होगा कि फरहान अख्तर इस बहुप्रतीक्षित प्रोजेक्ट को किस दिशा में लेकर जाते हैं।

