एक्टर ( कोरियर ग्राफर) सजन राजपूत से एक्सक्लूसिव संवाद
पोलैंड यात्रा रहा इनका खास
1.फिल्मी करियर की शुरुवात कब से किए
मैं सजन राजपूत मैंने अपनी फिल्म करियर की शुरुआत 2017 से की थी सबसे पहले मैं मुंबई आया तो मुझे बहुत डर लग रहा था यहां पर मुझसे भी अच्छे-अच्छे आर्टिस्ट अच्छे-अच्छे चेहरे नजर आ रहे थे लेकिन मुझे मेरे एक्टिंग गुरु दीपक गोला जी ने मुझे थोड़ी सी सलाह दी कि यहां पर चेहरा नहीं टैलेंट देखा जाता है यही बात मेरे दिमाग में बैठ गई और मैं इस सितारों की नगरी में बहुत मेहनत की और अपना कदम जमा दिया
2.मुंबई में काफी समय से वालीवुड फिल्मों से जुड़े है आजकल के परिवेश में क्या आकलन करते है
. जब मैं 2017 में मुंबई में आया था तो यहां पर मैं इधर-उधर भटकना और फेक ऑडिशन बहुत सारी जगह पर होते थे तो हम लोगों को बहुत समस्याओं से जुटाना पड़ता था लेकिन अब जो कास्टिंग डायरेक्टर हैं उन्होंने ऐसे ग्रुप बना रखे हैं जहां पर रियल ऑडिशन होते हैं जिससे कि प्रेशर आर्टिस्ट को कोई दिक्कत ना आए .
3..आप कितने सीरियल में काम किए
मैंने काफी सीरियस में काम किया है जैसे कि देवांशी, त्रिदेवियां ,ये है मोहब्बतें दीदी मां, यारों का टशन , कुम कुम भाग्य, तेरे इश्क में घायल बहुत सारे सीरियल्स में काम किया है
और मेरा अपकमिंग रियलिटी शो लव एंड वॉर सीजन 3 का शूट सितंबर के बाद स्टार्ट हो जाएगा.
4.विदेश यात्रा पोलैंड का हुवा इस सफरनामा में बच्चो के साथ गए आप का क्या योगदान राह
मेरा विदेश जाने का सपना था और मेरा यह सफर बहुत ही अच्छा रहा मेरा इंटरनेशनल कंपटीशन खेलने का सपना जो कि मुझे पोलैंड में खेलने को मिला इसमें मैं डॉक्टर अनिल गुप्ता जी और जुजा मेम का तहे दिल से शुक्रिया अदा करना चाहता हूं कि उन्होंने मुझे बहुत सपोर्ट किया और यह मौका दिया. यह बच्चे एक मीडियम फैमिली से है जो की क्रांतिकारी वासुदेव गुप्त पब्लिक स्कूल में इनको फ्री में शिक्षा दी जाती ह और यहां के प्रधानाचार्य डॉक्टर अनिल गुप्ता जी इन बच्चो मुफ्त में शिक्षा देते है और बहुत सारी सहायता करते हैं.
5.आप अक्षय कुमार की फ़िल्म खेल खेल में इस पर क्या आकलन करते है
मैं अक्षय कुमार जी को बहुत पसंद करता हूं मैं उनका बहुत बड़ा फैन हूं मैं चाहता हूं कि मैं उनके साथ में उनकी फिल्में काम करूं मैं कराते में ब्लैक बेल्ट अचीवर हूं अक्षय कुमार जी ने बहुत मेहनत की है मैं भी उनकी तरह एक अच्छा आर्टिस्ट बनना चाहता हूं यह सफर हमेशा चलता रहेगा मुझे हार जीत की परवाह नहीं लेकिन जिस सफर पर मैंने कदम रख दिया है मैं जहां तक पहुंचूंगा जी जान से ईमानदारी से मेहनत करूंगा और अपना लक्ष्य पाकर के रहूंगा
6.फिल्मी करियर में अभिनय अभिनय के साथ कोरियर ग्राफर है
जी हां मैं फिल्म सीरियल अभिनेता हूं बचपन से ही मुझे डांस का शौक था तो मैं 2008 से डांस स्टार्ट किया और धीरे-धीरे एक्टिंग लाइन में आ गया मैं मिस्टर डॉलीवुड हूं मैं एक मॉडल भी हूं और मिस्टर इंडिया टॉप 100 मेरा सिलेक्शन हुआ था.
मुझे जितने भी चाहने वाले हैं मुझे जितने भी प्यार करने वाले हैं मेरे छोटे बड़े भाई जितने भी मुझे दिल से चाहते हैं मैं उन सभी दर्शकों उन सभी लोगों का तहे दिल से शुक्रिया अदा करना चाहता हूं कि मेरे लिए सभी लोग भगवान से प्रार्थना करें कि मैं जिस मंजिल पर पहुंचाना चाहता हूं उसके लिए मेरे लिए भगवान से प्रार्थना करें .
7.सपने देखना वास्तविकता से कितना पड़े हैं
"सपने सच करने के लिए केवल चाहत नहीं, बल्की मेहनत और धैर्य की भी ज़रूरत होती है।
अपने सपने की ओर हर दिन एक कदम बढ़ाते जाएं, सफलता निश्चित होगी।"
पोलैंड जाकर के मैंने बहुत सारी चीज सीखी वहां के लोग इतने मिलजुल कर रहते है एक दूसरे की सहायता करते हैं और वहां के ट्रैफिक रूल्स वहां की साफ सफाई और वहां के जितने भी बड़े-बड़े अधिकारी या कोई नेता या कोई भी बिजनेसमैन वहां पर किसी में भेदभाव नहीं करता सब नॉर्मल इंसानों की तरह रहते हैं . धन्यवाद