वेब सीरीज 'फायरफ्लाइज़- पार्थ एंड जुगनू' का पहला आधिकारिक टीजर जारी
Apr 22, 2023, 00:57 IST

सीरीज में मधु शाह, ल्यूक केनी, मीत मुखी, रीवा अरोड़ा, अक्षत सिंह, अनाया शिवन, एकम बिंजवे, प्रियांशु चटर्जी और विनीता एम जोशी हैं। राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता हेमंत गाबा द्वारा निर्देशित, अनिमेष वर्मा शो रनर के रूप में, फिल्म एक जिज्ञासु बच्चे के इर्द-गिर्द घूमती है, जो वन राक्षस उर्फ दानव के मिथक और किंवदंती के पीछे की वास्तविकता का पता लगाता है।
सीरीज का निर्माण अमृत वालिया ने किया है। लेखक देवदत्त पटनायक पटकथा सलाहकार हैं, जबकि रॉन मर्ज़ पटकथा कंसलटेंट हैं।