गीता शर्मा को मिला बॉलीवुड फिल्म प्यार तो हमेशा रहेगा मैं ब्रेक
Sep 27, 2024, 00:32 IST
|
मुंबई ( गिरजा शंकर अग्रवाल ) - मैं गीता शर्मा दिल्ली की रहने वाली हूं। मैं म्यूजिक लाइन और डांस में पिछले 5 साल से काम कर रही हूं सिसोदिया म्यूजिक कंपनी में मैंने बहुत सॉन्ग बनाए हैं उसमें मेरी डांस परफॉर्मेंस अच्छी रही है इस परफॉर्मेंस को देखकर साइन केयर प्रोडक्शन के निर्माता निर्देशक प्रवीण कुमार ने मुझे अपनी बॉलीवुड फिल्म प्यार तो हमेशा रहेगा में एम भूमिका निभाने का मौका दिया है पर फिल्म के मुहूर्त पर प्रवीण कुमार जी से मुलाकात हुई वह नेचर के अच्छे हैं मैंने यह बात श्री गिरजा शंकर अग्रवाल जी को बताई की प्रवीण कुमार एक फिल्म निर्माता है जो इससे पहले भी बहुत फिल्मों का निर्माण कर चुके हैं अभी 2024 में उनकी एक फिल्म 2019 जस्ट लाइफ टू स्टेप आवे सिनेमा पर रिलीज हुई तब से मैं प्रवीण कुमार जानती हूं । इससे पहले जय काली रियली मैं दीवाना हो गया आदि फिल्म बना चुके हैं अब बहुत बहुत जल्दी यह प्यार तो हमेशा रहेगा हिंदी बॉलीवुड फिल्म की शूटिंग दिल्ली एनसीआर नोएडा गाजियाबाद हापुड में शुरू होगी जिसकी सूचना मैं अपने प्रेस प्रवक्ता श्री गिरजा शंकर अग्रवाल जी को दूंगी फिल्म में मुख्य कलाकार प्रीतिका सुधा पूजा राधिका अरोड़ा हरेंद्र डबास गजेंद्र सिंह श्रीपाल यादव गुलाब सिंह धीरेंद्र आदि हैं फिल्म के कहानी जैसे मुझे पता है एक लव स्टोरी है जो आज के समाज को जागरूक करने का कार्य पूरा करेगी मैं उम्मीद करती हूं की यह फिल्म सभी वर्ग के लोगों को पसंद आएगी फिल्म के मुहूर्त पर नारियल तोड़कर मुख्य अतिथि तेजवीर सिंह ने अपने हाथों से किया जिसका उत्साह आसपास के लोगों में देखने को मिला फिल्म के कुछ दृश्य की शूटिंग फिल्म के खलनायक मलकीत सिंह पंकज सिवाच और मेरा गीता शर्मा का दृश्य फिल्माया गया