Anant TV Live

गुजरात की भावी सोरठिया बनीं फॉरएवर मिसेज इंडिया G1 विजेता, हिमाचल की डॉ. डिंपल चौहान ने जीता G2 खिताब

 | 
गुजरात की भावी सोरठिया बनीं फॉरएवर मिसेज इंडिया G1 विजेता, हिमाचल की डॉ. डिंपल चौहान ने जीता G2 खिताब


फॉरएवर मिसेज इंडिया 2024 का भव्य ग्रैंड फिनाले ज़ी स्टूडियोज, जयपुर में आयोजित किया गया, जहां सुंदरता, गरिमा और सशक्तिकरण का अद्भुत जश्न देखने को मिला। G1 कैटेगरी में गुजरात की भावी सोरठिया विजेता बनीं, जबकि G2 कैटेगरी का खिताब हिमाचल प्रदेश की डॉ. डिंपल चौहान ने जीता।

G1 कैटेगरी में मध्य प्रदेश की कोनू पाल ने फर्स्ट रनर-अप का स्थान प्राप्त किया, जबकि कर्नाटक की सुमना बानू को सेकंड रनर-अप घोषित किया गया। वहीं, G2 कैटेगरी में महाराष्ट्र की निशा पारिक ने सेकंड रनर-अप का खिताब जीता, और इन सभी ने इस प्रतिष्ठित मंच पर अपनी अद्भुत प्रतिभा का प्रदर्शन किया।

यह आयोजन फॉरएवर स्टार इंडिया (FSIA) द्वारा आयोजित किया गया था, जिसमें देशभर की सशक्त महिलाओं ने आत्मविश्वास, बुद्धिमत्ता और आकर्षण का प्रदर्शन किया। प्रसिद्ध शो कोरियोग्राफर शाई लोबो ने ग्रैंड फिनाले को परंपरा और आधुनिकता के बेहतरीन संगम के रूप में प्रस्तुत किया।

प्रतियोगियों ने फॉरएवर फैशन द्वारा उपलब्ध कराए गए शानदार परिधानों में मंच पर कदम रखा, जिन्हें आदर्श ज्वेलरी और जेनिशा रेंटल ड्रेस और ज्वेलरी द्वारा प्रदान किए गए आकर्षक आभूषणों ने और भी खास बना दिया। FSIA के संस्थापक राजेश अग्रवाल और डायरेक्टर जया चौहान के अथक प्रयासों ने इस आयोजन को बड़ी सफलता दिलाई।

यह शाम महिलाओं की बहुआयामी उपलब्धियों का उत्सव थी, जहां उन्हें समाज में अपनी भूमिकाओं से आगे बढ़ने का एक मंच मिला। भावी सोरठिया ने अपनी सौम्यता और आकर्षण से जजों और दर्शकों का दिल जीतकर फॉरएवर मिसेज इंडिया G1 का ताज अपने नाम किया। वहीं, डॉ. डिंपल चौहान ने अपनी गरिमा और बुद्धिमत्ता का प्रदर्शन कर फॉरएवर मिसेज इंडिया G2 का खिताब जीता, और भविष्य की प्रतिभागियों के लिए एक प्रेरणादायक मिसाल पेश की।

Around The Web

Trending News

You May Also Like