'उन्होंने' प्रोड्यूसर को पैसे खिला मेरा करियर बर्बाद करने की कोशिश की- गुलशन ग्रोवर का खुलासा
Feb 19, 2023, 13:47 IST

बॉलीवुड के 'बैडमैन' कहे जाने वाले गुलशन ग्रोवर ने 80 के दशक में अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी। शुरुआत की फिल्मों में वह लीड हीरो के दोस्त तो कभी भाई के रोल में नजर आए। लेकिन जब विलेन के किरदार निभाने शुरू किए तो सभी देखते रह गए। तब बॉलीवुड में प्रेम चोपड़ा से लेकर पंकज धीर, मुकेश ऋषि, आशुतोष राणा और रजा मुराद जैसे कई एक्टर्स रहे, जो फिल्मों में विलेन के रोल निभा रहे थे। गुलशन ग्रोवर ने अपने करियर में अच्छा काम किया और खूब नाम कमाया। लेकिन जब हाल ही वह मनीष पॉल के पॉडकास्ट शो में आए तो उन्होंने कई चौंकाने वाले खुलासा किया।
Gulshan Grover ने बताया कि किस तरह एक प्रोड्यूसर ने उन्हें बुलाकर अपनी फिल्म में लीड रोल ऑफर किया था। लेकिन वह रोल एक शर्त पर ऑफर किया गया था। शर्त यह थी कि गुलशन ग्रोवर तब तक किसी और फिल्म में नेगेटिव रोल नहीं करेंगे, जबकि तक उसकी वह फिल्म पूरी नहीं हो जाएगी।