Anant TV Live

बिना मेहनत के कुछ भी पाना असंभव है डॉक्टर एक्टर आरिफ कुरैशी

           गिरजा शंकर अग्रवाल की रिपोर्ट -
 | 
           गिरजा शंकर अग्रवाल की रिपोर्ट -

देखिए वैसे तो फिल्मों में जाना सभी का एक सपना होता है लेकिन फिल्मों में जाने के लिए बहुत बड़ा संघर्ष करने वाले व्यक्ति चाहिए।  बहुत ही लग्नशील मेहनत सेल व्यक्ति ही फिल्म इंडस्ट्री में अपने कदम जम सकता है।  वैसे तो हमने कई बड़ी-बड़ी फिल्मों में काम किया है। लेकिन कुछ यादगार फिल्में जो इस वक्त मुझे याद है वह मैं आपको बताना चाहता हूं एक हमारी सबसे बड़ी फिल्म जो अभी रिलीज होने वाली है जिसका नाम है कागज द मिसिंग डॉक्युमेंट्री इस फिल्म के डायरेक्टर राजा चौहान है और इस फिल्म के प्रोड्यूसर श्री कभी कुमार मनोज है यह फिल्म एक सत्य घटना पर आधारित है मुझे उम्मीद है कि जब यह फिल्म रिलीज होगी तब अपने आप में एक अलग तरीके की पहचान बनाएगी और खास तौर से श्री कवि कुमार मनोज जी की बहुत बड़ी मेहनत लगी हुई है और डायरेक्टर राजा चौहान जी ने भी इसमें बहुत मेहनत की है वैसे कहना क्या चाहूं किस में सभी कलाकारों ने बड़ी मेहनत की है इस फिल्म में आश्रम वेब सीरीज के आईजी अमित सिन्हा जी एक विधायक के रोल में है और इस फिल्म में मेरा जो किरदार है वह एक पुलिस इंस्पेक्टर का किरदार निभाया है और सरकार फिल्म प्रोडक्शन में हमने इसके डायरेक्टर निजाम खान है उसमें विलन का किरदार निभाया अजूबे 4 इसके डायरेक्टर अजय सक्सेना उसमें भी विलन का रोल अदा किया है क्राइम पेट्रोल में मैं इंस्पेक्टर को रोल अदा किया है क्राइम कंट्रोल में मैंने इंस्पेक्टर का रोल लगा किया है दूरदर्शन पर प्रसारित होने वाला टीवी सीरियल फर्श से अर्श तक में मैंने एक किसान का रोल किया है ऐसे बहुत सारे फिल्में मैंने किए हैं बस मैं यही चाहूंगा कि जिन लोगों को फिल्मों का शौक है वह मेहनत करने का भी शौक रखें तभी कामयाबी हासिल हो सकती है।

Around The Web

Trending News

You May Also Like